देहरादून. फरवरी के महीने में भी पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में प्रचंड ठंड पड़ रही है. प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक लोग ठंड से कांप रहे हैं. पाले और कोहरे ने लोगों की मुसीबतें और बढ़ा दी हैं. ठंड के कारण लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं. वहीं मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिन में एक बार फिर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है. हालांकि पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों को अभी तक बर्फबारी के दीदार नहीं हुए हैं.


शाम होते ही मसूरी में ठंड बढ़ जा रही है. आलम ये है कि मसूरी के कंपनी गार्डन में स्थित कृत्रिम झील जम गई है. झील में बोट चलाने के लिए यहां जमी बर्फ को तोड़ा जा रहा है. बोट संचालक ने बताया के ठंड के कारण सुबह के समय कृत्रिम झील जम जा रही है. जमी झील को देखने के लिए यहां पर्यटक भी आ रहे हैं. यहां का नजारा देखकर पर्यटकों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है.


लुत्फ उठा रहे पर्यटक
मसूरी में आ रहे पर्यटक मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. हालांकि बर्फबारी ना होने से पर्यटकों में थोड़ी मायूसी भी है. पर्यटकों का कहना है कि यहां अक्सर आम दिनों में बर्फबारी हो जाती थी, लेकिन इस बार बर्फबारी ना होने से निराशा है. उन्होंने कहा कि मसूरी में दिन में गुनगुनी धूप के साथ शाम को पड़ रही ठंड का वह भरपूर मजा ले रहे है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो 5 फरवरी से प्रदेश भर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रह सकता है. इसके चलते हल्की बारिश और उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है.


ये भी पढ़ें:



उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: पौड़ी में परिवर्तन रैली निकाल रही कांग्रेस, सदस्यता बढ़ाने पर दिया जोर


दिल्ली बॉर्डर पर बाड़ेबंदी को लेकर राहुल-प्रियंका का सवाल- 'प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?'