देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया कि राज्य ने लक्ष्य से तीन महीने पहले अपनी पूरी पात्र आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दे दी है. उन्होंने कहा कि राज्य भर में कुल 74 लाख लोगों या 100 प्रतिशत पात्र आबादी को टीके की पहली खुराक दी गई है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि लक्ष्य तीन महीने पहले हासिल कर लिया गया है. उन्होंने अभियान में शामिल सभी सरकारी, निजी और स्वैच्छिक एजेंसियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने अगस्त से राज्य को टीके की खुराक की आपूर्ति बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि राज्य में 34.68 लाख लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है.


मुख्यमंत्री ने पहली खुराक ले चुके लोगों से अपनी दूसरी खुराक समय पर लेने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि अनुमति मिलते ही 18 साल से कम उम्र के लोगों को टीका लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी.


 






एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह अयोध्या आते जाते रहे हैं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. अयोध्या अब एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र के तौर पर विकसित हो रहा है और उसका स्वरूप बदल रहा है. उन्होंने भगवान श्री राम के दर्शन भी किए और देश प्रदेश की सुख शांति समृद्धि के लिए प्रार्थना की.


मौसम के मिजाज को लेकर जारी रेड अलर्ट के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सभी यात्रियों से यात्रा न करने की अपील की है. उनका कहना है कि मौसम के मिजाज को देखते हुए यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. आपदा प्रबंधन टीम की मीटिंग भी होने जा रही है.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: शिवपाल यादव बोले- मुलायम सिंह यादव हमारे साथ हैं, सपा से गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान


यूपी की 'चोर पुलिस'! चोरों को पकड़ने के बजाय आपस में बांट लिए एक लाख, सभी आरोपी गिरफ्तार