Uttarkashi Cloudburst News Highlights: धराली में सीएम धामी ने की अधिकारियों के साथ बैठक, NDRF-SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन है जारी

Uttarkashi Dharali Cloudburst LIVE Updates: उत्तराखंड के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में आयी विनाशकारी बाढ़ में 5 लोगों की मौत हो गई और 400 लोगों को बचा लिया गया है.

एबीपी यूपी डेस्क Last Updated: 06 Aug 2025 11:04 PM

बैकग्राउंड

उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने से ऊंचाई पर स्थित गांवों में मंगलवार को अचानक बाढ़ आ गई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए या तेज पानी...More

खराब मौसम रेस्क्यू में बन रहा है बाधा

मौसम भी लगातार खराब चल रहा है जिस कारण रेस्क्यू के लिए भेज गईं टीम भी जगह-जगह मार्ग में र है. हैली सेवा द्वारा मौसम सही होने पर रेस्क्यू बल को घटनास्थल तक पहुँचाया जा रहा है. स्थानीय स्तर पर पूर्व से नियुक्त पुलिस बल, एस०डी०आर०एफ, एन०डी०आर०एफ, आईटीबीपी, आर्मी, फायर सर्विस व अन्य सहायक बल द्वारा रेस्क्यू कार्य निरन्तर गतिमान है.