उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar pradesh CM Yogi Adityanath) ने कहा है कि सनातन धर्म भारत की आत्मा है.भारत की पहचान है.सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है.मानवता के कल्याण का मार्ग सनातन धर्म ही दिखाएगा. उन्होंने कहा है कि सनातन धर्म में मेरा-पराया की सोच नहीं है.

Continues below advertisement

भारत की मूल मूल जीवन पद्धति क्या है

योगी आदित्यनाथ ने यह बात एक टीवी चैनल (एबीपी न्यूज़ नहीं) को दिए इंटरव्यू में कही है. हिंदुत्व के पोस्टर ब्वॉय के सवाल पर उन्होंने कहा,''मैं योगी हूं, ना मैं हार्ड हूं,ना सॉफ्ट हूं.हिंदुत्व हार्ड या सॉफ्ट नहीं है.वो केवल हिंदुत्व होता है.भारत की मूल मूल जीवन पद्धति ही हिंदुत्व है.''इस इंटरव्यू में उन्होंने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवालों के भी जवाब दिए.उन्होंने कहा कि 2024 में हमें फिर से बहुमत मिलेगा. यूपी 2019 से ज्यादा सीटें 2024 में बीजेपी को देगा.उन्होंने कहा कि 2024 में 100 फीसदी बीजेपी की सरकार आएगी.उन्होंने दावा किया कि 2024 के चुनाव में बीजेपी को 300 से 315 तक सीटें आ सकती है. 

Continues below advertisement

योगी आदित्यनाथ से देश में नेतृत्व को लेकर आए सर्वे को लेकर सवाल किया गया. इस सवाल के जवाब में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को देश की सबसे बड़ी ताकत बताया.उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की नई पहचान बनी है.किसी भी चुनाव में मोदी अपने आप में बहुत बड़ा नाम है. उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में समाज का हर तबका लाभान्वित हुआ है.हमने जनता के सामने जो बातें कही थीं, उन्हें सफलतापूर्वक लागू किया गया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब प्रधानमंत्री मोदी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने का समय है.

रामचरित मानस विवाद पर क्या बोले योगी आदित्यनाथ

आजकल रामचरित मानस की चौपाइयों पर हो रहे विवाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि विकास से ध्यान हटाने के लिए यह विवाद लाया गया है.उन्होंने कहा कि समाज में वैमनस्यता फैलाने वाले सफल नहीं होंगे.उनकी असलियत समाज समझ चुका है.शूद्र को लेकर सवाल उठाए जाने पर योगी ने कहा कि जिसके एजेंडे में विकास और निवेश नहीं था, वो रामचरित मानस वाला विवाद कर रहे हैं.आगे का एजेंडा के सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक योगी के रूप में जीवन आगे बढ़ाना है. यूपी की अर्थव्यवस्था पाकिस्तान से बेहतर है. हम उसको शीघ्र और बेहतर कर देंगे.

ये भी पढ़ें

Caste Census: जातिगत जनगणना को लेकर Akhilesh Yadav ने बनाई ये योजना, सांसद-विधायकों को सौंपेंगे जिम्मेदारी