उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar pradesh CM Yogi Adityanath) ने कहा है कि वो किसी पद के दावेदार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा यूपी में ही रहने की है. इसके अलावा कोई और इच्छा नहीं है. योगी आदित्यनाथ से देश में नेतृत्व को लेकर आए सर्वे को लेकर सवाल किया गया था. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को देश की सबसे बड़ी ताकत बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की नई पहचान बनी है.किसी भी चुनाव में मोदी अपने आप में बहुत बड़ा नाम है. उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में समाज का हर तबका लाभान्वित हुआ है.हमने जनता के सामने जो बातें कही थीं, उन्हें सफलतापूर्वक लागू किया गया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब प्रधानमंत्री मोदी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने का समय है.

Continues below advertisement

2024 के चुनाव में बीजेपी कितनी सीटें जीतेगी

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने 2024 के आम चुनाव पर सवाल किए गए. इस पर उन्होंने कहा कि 2024 में हमें फिर से बहुमत मिलेगा.यूपी 2019 से ज्यादा सीटें 2024 में देगा. उन्होंने कहा कि 2024 में 100 फीसदी बीजेपी की सरकार आएगी.उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी को 300 से 315 सीटें मिलेंगी. सनातन धर्म के सवाल पर यूपी के सीएम ने कहा कि सनातन धर्म भारत की आत्मा है.भारत की पहचान है.सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है.मानवता के कल्याण का मार्ग सनातन धर्म ही दिखाएगा.सनातन धर्म में मेरा-पराया की सोच नहीं है.हिंदुत्व के पोस्टर ब्वॉय के सवाल पर उन्होंने कहा, ''मैं योगी हूं, ना मैं हार्ड हूं,ना सॉफ्ट हूं.हिंदुत्व हार्ड या सॉफ्ट नहीं है. वो केवल हिंदुत्व होता है.भारत की मूल मूल जीवन पद्धति ही हिंदुत्व है.

Continues below advertisement

रामचरित मानस विवाद पर क्या बोले योगी आदित्यनाथ

आजकल रामचरित मानस की चौपाइयों पर हो रहे विवाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि विकास से ध्यान हटाने के लिए यह विवाद लाया गया है.उन्होंने कहा कि समाज में वैमनस्यता फैलाने वाले सफल नहीं होंगे.उनकी असलियत समाज समझ चुका है.शूद्र को लेकर सवाल उठाए जाने पर योगी ने कहा कि जिसके एजेंडे में विकास और निवेश नहीं था, वो रामचरित मानस वाला विवाद कर रहे हैं.आगे का एजेंडा के सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक योगी के रूप में जीवन आगे बढ़ाना है. यूपी की अर्थव्यवस्था पाकिस्तान से बेहतर है. हम उसको शीघ्र और बेहतर कर देंगे.

विकास में उत्तर प्रदेश पाकिस्तान से कितना आगे है

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. हमारा लक्ष्य प्रदेश का समग्र विकास है.डबल इंजन की सरकार से यूपी आगे बढ़ रहा है.यूपी में बदलाव का श्रेय पीएम मोदी को जाता है.उत्तर प्रदेश को कई वर्षों से विकास का इंतजार था.जातिवाद-परिवारवाद से विकास नहीं होता है.हमारी सरकार में परिवारवाद-क्षेत्रवाद को जगह नहीं है.उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से पूरे देश में बदलाव आया है.यूपी ने उसी को अंगिकार किया है.निजी व्यक्तिव के सवाल पर कहा मैं संत हूं, मेरा कोई व्यक्तिगत जीवन नहीं है. जो मेरा विचार है, वही मेरा व्यवहार है.आचार-विचार में विरोध हो तो जनविश्वास नहीं मिलता है.मेरे जो अंदर  है,वही मेरे बाहर भी है.मैं मठ में जैसे रहता हूं,वैसे ही सार्वजनिक जीवन और दफ्तर में रहता हूं.

ये भी पढ़ें

UP MLC Election 2023: एमएलसी चुनाव पर अखिलेश यादव बोले, 'बीजेपीई बेईमानी कर एक दूसरे को दे रहे बधाई'