Ghaziabad news: नोएडा सेक्टर 62 के पास जाम से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. इसको लेकर एनएचएआई के अधिकारी भी टेंशन में है. अधिकारियों ने अब इस जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए इस पर काम करना शुरु कर दिया है. छिजारसी और नोएडा सेक्टर 62 के आस-पास लोगों को कैसे राहत दिलाई जाए इसके लिए प्लानिंग की जा रही है.


वहीं एनएच-9 पर जाम कम करने के लिए क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास से एंट्री भी दी गई थी. जिससे दिल्ली का ट्रैफिक यहां से निकल सके. इस इंट्री पास को खोलने से दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक की संख्या नोएडा जाने वाले ट्रैफिक की तुलना में कम है. लेकिन इसके बाद भी एनएच-9 के माध्यम से लोग नोएडा की तरफ जाते है. इसलिए छिजारसी और नोएडा सेक्टर-62 के पास जाम का सामना लोगों को करना पड़ता है. वहीं एमसीडी टोल के पास जहां पहले कम जाम लगा करता था. अब वहां भी ज्यादा जाम लगने लगा है. इसकी सबसे बड़ी वजह दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक बढ़ने से वहां पर भी जाम बढ़ने लगा है. 


इस कारण लोगों को नहीं मिल रही राहत
गाजियाबाद और क्रॉसिंग रिपब्लिक का ट्रैफिक सीधे दिल्ली जाने के लिए एंट्री का प्रयोग करता है. वहीं एनएच-9 का प्रयोग लोग नोएडा से ग्रेटर नोएडा की तरफ जाने के लिए करते है. वहीं छिजारसी और नोएडा सेक्टर 62 मे जाम खत्म नहीं होने का मुख्य कारण दिल्ली जाने वाले लोगों की तुलना में नोएडा और ग्रेटर नोएडा जाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है. ज्यादातर जाम पीक सुबह और शाम के वक्त देखने को मिलते है. 


छिजारसी और नोएडा सेक्टर 62 पर लगने वाले जाम से पूरी तरह राहत पाया जा सकता है. अधिकारियों की मानें तों फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद के बीच प्रस्तावित एफएनजी प्रोजेक्ट का काम जल्द शुरु होता है तो यह संभव हो जाएगा. ट्रैफिक सीधे एफएनजी पकड़कर नोएडा के लिए निकल जाएगा. इसके अलावा लोगों को तत्काल राहत दिलाने के लिए ई-रिक्शा और ऑटो की पार्किंग को खत्म करना पड़ेगा. इसके लिए गाजियाबाद और नोएडा की ट्रैफिक पुलिस को एनएचएआई पत्र लिखने की तैयारी कर रहा है.


ये भी पढ़ें: अलीगढ़ का घंटाघर बेहद खास, पांच मंजिला इस इमारत पर नहीं होता भूकंप का असर