Basti News: गुजरात के अहमदाबाद में रविवार को छठ पर्व के दिन क्रिकेट विश्वकप का फाइनल होने वाला है. इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम आमने-सामने होंगी. वहीं देशभर में इस समय क्रिकेट विश्वकप का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. जिसे लेकर देश में लोग अपने-अपने तरीके से भारत विश्व कप में जीत हासिल करने के लिए दुआएं और प्रार्थना कर रहे हैं.


देशभर में भारतीय टीम के क्रिकेट विश्वकप की जीत के लिए जहां मंदिरों में पूजा पाठ और हवन पूजन चल रहा है. तो वहीं उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में भी लोग विश्वकप जीतने के लिए अनोखे अंदाज में प्रार्थना कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने छठ पर्व पर मैया से बाकायदा व्रत रखकर उनसे विश्व कप जीतने का आशीर्वाद मांग रहे हैं. दरअसल विश्व कप के साथ-साथ पूरे देश में इन दिनों छठ मैया के व्रत का त्योहार भी चल रहा है. इस त्यौहार में लोगों के प्रति अथाह आस्था है. जिसको लेकर अब बस्ती में लोग छठ पर्व में व्रत रहकर छठी मइया से भारत की विश्वकप में जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.


छठी मइया से भारत की जीत के लिए प्रार्थना


फिलहाल बस्ती जिले में क्रिकेट विश्वकप में भारत की जीत के लिए छठी मइया से पूजन अर्चन कर रहे हैं. इसके लिए बाकायदा श्रद्धालु कुआनो नदी के किनारे अमहट पर पहुंचकर, व्रत रखकर भारत की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. कल होने जा रहे विश्वकप के फाइनल मुकाबले में लोग अपने-अपने तरीके से भारत की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रार्थना और पूजा पाठ कर रहे हैं.


व्रत रखकर छठी मइया से जीत की कामना


एक ओर जहां आस्था का पर्व छठ इस समय चल रहा है. वहीं छठ माता पर लोगों का अटूट विश्वास देखा गया है. ऐसे में लोगों का यह भी मानना है कि सच्चे मन से व्रत रखकर माता से जो भी मुरादे मांगी जाती हैं, मां उसे जरूर पूरा करती है. इसी आस्था और अटूट विश्वास के चलते श्रद्धालु अब छठी माता से भारत की जीत के लिए प्रार्थना और आशीर्वाद मांग रहे हैं. 


यह भी पढ़ेंः 
Amroha News: मोहम्मद शमी को मिलेगा वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन का 'इनाम', उनके गांव में बनेगा मिनी स्टेडियम