Chardham Yatra 2024: उत्तराखंड के चार धाम यात्रा ई लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होने के उपरांत एक ही दिन में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण कराया है पिछली बार चार धाम यात्रा में देश और विदेश से लगभग 55 लाख से अधिक श्रद्धालु यात्रा पर आए थे इस बार ये रिकॉर्ड टूट सकता है. 30 जून तक बीकेटीसी की आप भी अपने लिए (बीकेटीसी) की वेबसाइट पर आनलाइन पूजा की बुकिंग करा सकते है.
जारी पंजीकरण बुलेटिन के अनुसार, चार धाम और हेमकुंड साहिब यात्रा के पंजीकरण शुरू हो गए है. 18 अप्रैल से केदारनाथ के लिए हेली सेवा की भी बुकिंग शुरू कर दी जाएगी, चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू होने के बाद शाम चार बजे तक कुल 2,01,851 पंजीकरण हो गए थे जिसमे सबसे अधिक 69,543 पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए कराए गए है.
पहले दिन 2 लाख से अधिक पंजीकरणचारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं. पहले ही दिन चार धाम के लिए दो लाख से अधिक पंजीकरण हो गए हैं. केदारनाथ के लिए 18 अप्रैल से हेली सेवा की बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी. इस वर्ष 10 मई को गंगोत्री यमुनोत्री व केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ चार धाम यात्रा प्रारंभ हो जाएगी. 12 मई को बद्रीनाथ धाम और 25 मई को हेमकुंड साहिब के भी कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे. सभी धामों के कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद पर्यटन विभाग ने सोमवार से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है.
पिछली बार का टूटेगा रिकॉर्डजब की बदरीनाथ धाम के लिए 58,685, यमुनोत्री के लिए 35,356, गंगोत्री के लिए 36,111 और हेमकुंड साहिब के लिए 2,156 लोग ने पंजीकरण कराया है. कैलास और ओम पर्वत के लिए भी 450 भक्तों ने बुकिंग कराई है. एक दिन में दो लाख से अधिक पंजीकरण होने से उम्मीद जताई जा रही है कि चारधाम यात्रा में पिछली बार के रिकॉर्ड टूट सकते है. वही पूजा की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू करदी है है श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने भी यात्रा के लिए ऑनलाइन पूजा बुकिंग शुरू कर दी है.
वेबसाइट इस प्रकार है,( https://badrinath) (kedarath.gov.in) इस वेबसाइट से यात्रा वर्ष के लिए आनलाइन पूजाओं की बुकिंग की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: दिसंबर 2024 तक पूरा होगा राममंदिर का काम, रामनवमी के दिन रामलला के ललाट पर होगा सूर्याभिषेक