Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के दल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच असमंजस की स्थिति बन गई है. दोनों ही पार्टियों के बीच राज्य में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर ये स्थिति बनी. बीते दिनों तीन सीटों पर सपा ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया था. लेकिन अब कांग्रेस ने लखनऊ पूर्व सीट पर अपना उम्मीदवार उतार दिया है. 


लखनऊ पूर्व सीट पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान करते हुए दावा किया है, जबकि दूसरी ओर कांग्रेस के दावे का सपा के ओर से खंडन कर दिया गया है. लखनऊ पूर्व, गैसड़ी और ददरौल विधानसभा सीट विधायकों के निधन की वजह से खाली हुई है. जबकि दूसरी ओर दुद्धी सीट बीजेपी विधायक को सजा सुनाए जाने के बाद खाली हुई है, अब इन सभी सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. 


BSP Candidates List: बसपा ने 11 सीटों पर किया उम्मीदवार का ऐलान, मैनपुरी में बदला कैंडिडेट, वाराणसी में मुस्लिम प्रत्याशी


दोनों पार्टियों में नहीं बनी बात
सूत्रों की मानें तो सपा और कांग्रेस के बीच उपचुनाव में गठबंधन को लेकर दो बैठक हुई लेकिन दोनों ही पार्टियों में बात नहीं बन पाई थी. इसके बाद सपा ने गैसड़ीं, ददरौल और दुद्धी सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया था. सूत्रों की मानें तो लखनऊ पूर्व सीट के लिए कांग्रेस और सपा के शीर्ष नेतृत्व में दो दिन पहले बात हुई थी. लेकिन सोमवार को इस सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया.


कांग्रेस द्वारा जारी लिस्ट में लखनऊ पूर्व सीट से मुकेश सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय का दावा है कि कांग्रेस के ओर से उपचुनाव में तीन सीटें सपा के लिए छोड़ी हैं जबकि सपा ने एक सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी है. दूसरी ओर इस सीट पर सपा के कई बड़े नेता दावा कर रहे थे, ऐसे में कांग्रेस के ऐलान से हलचल बढ़ गई है. 


अब सपा नेताओं का तर्क है कि यह गठबंधन के लिए लोकसभा चुनाव के लिए ही हुआ है. पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि यह गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए है. उपचुनाव के लिए अभी राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसले लेंगे. लखनऊ पूर्व सीट के लिए कई दावेदारों के आवेदन आए हैं. जल्द ही इस सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान होगा.