Haridwar News: धर्म नगरी हरिद्वार जनपद पुलिस द्वारा जगह-जगह यात्री रजिस्ट्रेशन की चेकिंग की जा रही है. कोई भी अवैध रजिस्ट्रेशन पर यात्रा करते हुए पाया जाता था तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएगी. 22 मई को वादी पुष्कर थिटे पुत्र रामकृष्ण थिटे निवासी लाथूर जिला लाथूर महाराष्ट्र द्वारा तहरीर दी कि 22 मई को वादी के द्वारा स्वयं व अपने 8 साथियों के लिए 'xplore raahein' नामक टूर एंड ट्रैवल से व्हाटसअप द्वारा उक्त  ट्रेवलर्स के कथित स्वामी सुमित से यात्रा पैकेज लिया गया. जहां फर्जी रजिस्ट्रेशन लेटर देकर धोखाधड़ी की गयी. 


यात्रा के पैकेज में 2 गाड़ियां, ठहरने के लिए होटल व यात्रा रजिस्ट्रेशन शामिल था. जिसकी कीमत 1 लाख 32 हजार रुपये थी जिसमे से 96 हजार रुपये भुगतान किये गए थे और शेष 36 हजार रुपये यात्रा के दौरान दिये जाने थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपियों की तलाश जारी है.


चेकिंग के दौरान निकला फर्जी रजिस्ट्रेशन लेटर
22 मई को वादी व उसके साथी दो गाड़ियों से बैरागी कैम्प कनखल हरिद्वार पंहुचे. जहां पर पुलिस बैरियर पर चारधाम यात्रा के वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान वादी व उसके साथियों के यात्रा रजिस्ट्रेशन लेटर को चेक किया गया. लेटर में यात्रा की तिथि 21 मई से 26 मई थी. परन्तु पुलिस द्वारा स्कैन करने पर  पाया कि उक्त लोगों की यात्रा की वास्तविक तिथि 21 जून से 26 जून तक है. इस पर वादी को जानकारी हुआ कि उसके साथ सुमित उपरोक्त के द्वारा उत्तराखंड टूरिज्म डिप्लोमेन्ट बोर्ड के यात्रा रजिस्ट्रेशन लेटर मे कूटरचना कर फर्जी रजिस्ट्रेशन लेटर देकर धोखा धड़ी की गयी है.


अभियुक्तों को पकड़ने के लिए टीम गठित
हरिद्वार एसएसपी द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल के नेतृत्व में अभियुक्त को पकड़ने हेतु टीम गठित कर रवाना कर दी गयी है. आईजी गढ़वाल का कहना है कि चारधाम यात्रा का फायदा उठाकर कई ट्रैवल व्यवसायी फर्जी तरीके से यात्रियों को भ्रमित कर रहे हैं. जो कि पूरी तरह से गैरकानूनी है. इस संबंध में तमाम स्थानों में लगातार मुकदमे दर्ज किया जा रहे हैं. आईजी गढ़वाल ने चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों से अपील की है कि उत्तराखंड पर्यटन विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर ही रजिस्ट्रेशन कराकर अपने नियत समय पर ही चारों धाम की यात्रा करें.


ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक के अपार्टमेंट में बिजली विभाग का छापा, 4 फ्लैट में हो रही थी चोरी, अब होगी कार्रवाई