Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में छठवें चरण के लिए हो रहे चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएंगे. इस चरण में उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं और एक बलरामपुर जिले की गैंसडी विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होना है. इन सीटों पर 25 तारीख को मतदान होगा. वहीं इन 14 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने कई जनसभाएं और रैलियां भी की.


छठवें चरण में होने वाले 14 लोकसभा सीटों पर कई दिग्गज मैदान में है. इनमें सुलतानपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मेनका गांधी उम्मीदवार है. वहीं आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी की तरफ से धर्मेंद्र यादव और आजमगढ़ से ही भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ हैं. जौनपुर में भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह जैसी नामचीन हस्तियां चुनाव में हैं.


इन चौदह सीटों पर होगा चुनाव
इस चरण में जिन 14 सीटों पर चुनाव है, उसमें सुल्तानपुर , प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज (सुरक्षित), आजमगढ़, जौनपुर, मछली शहर (सुरक्षित) और भदोही हैं. इसमें 12 सीटें सामान्य श्रेणी से हैं और दो सीटें सुरक्षित हैं. 


2019 में इन सीटों पर किसने मारी थी बाजी
2019 में लोकसभा चुनाव में इन 14 सीटों में से 10 सीट ऐसी थी जहां भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम लहराया था. वही तीन सीटों पर बहुजन समाज पार्टी को बढ़त मिली थी और एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में जा पाई थी. अखिलेश यादव ने आजमगढ़ की सीट जीती थी पर उसके बाद 2022 में उपचुनाव में वह सीट भी सपा के हाथ से निकल गई थी. इस बार हो रहे इन सीटों पर चुनाव में भाजपा और गठबंधन दोनों ने अपना एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है.


भाजपा अपना काम बता कर लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगने की कोशिश में लगातार जुटी हुई है, तो वहीं गठबंधन भाजपा की कमियां बताकर और भाजपा के आने से क्या नुकसान होगा इसको बताने में लगा हुआ है. 


ये भी पढ़ें: छठे चरण से पहले सीएम योगी का ये बयान पू्र्वांचल में वायरल, सपा आक्रामक, लगाए ये आरोप