Char Dham Yatra 2024: बदरीनाथ धाम में यात्रियों के आने का सिलसिला बना हुआ है. बुधवार को 20,180 श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे. अभी तक कुल 1,78,521 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं, भीड़ अधिक होने के चलते श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है सुबह से शाम तक धाम में यात्रियों की चहल-पहल हुई है. श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने का पुलिस कर रही है.


बदरीनाथ धाम मंदिर परिसर में बुधवार को रील और वीडियो बनाना 15 लोगों को भारी पड़ गया पुलिस ने सभी का चालान कर दिया और आठ घंटे तक उनके मोबाइल अपने पास जब्त रखे फिर देर शाम उनको उनके मोबाइल वापस कर दिए गए. सरकार ने चारो धामों में मंदिर परिसर में 50 मीटर के दायरे में रील बनाने और वीडियोग्राफी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया हुआ है. इसके बावजूद कुछ श्रद्धालु अपनी हरकतों से बाज नहीं जिस पर पुलिस ने मंदिर परिसर में मोबाइल से रील और वीडियो बनाते हुए 15 यात्रियों को पकड़ कर जुर्माना वसूला है.


23 हजार पार पहुंचा ग्रीन कार्ड का आकड़ा
उत्तराखंड में जारी चार धाम यात्रा में कई रिकॉर्ड कायम कर चुकी है. दस मई से शुरू हुई चारधाम अपने चरम पर है. राज्य सरकार चार धाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए हर प्रयास कर रही है. चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड का आंकड़ा 23 हजार पार हो गया है. टैक्सी के लिए सबसे ज्यादा ग्रीन कार्ड जारी हुए हैं. इससे परिवहन विभाग एक करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुका है.


 



चारधाम में मोबाइल फोन ले जाने पर सरकार ने लगाई रोक


संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने एबीपी लाइव को बताया कि चारधाम यात्रा के लिए चार अप्रैल से ग्रीनकार्ड बनाने का काम शुरू हुआ था जिसमे अब तक 23,662 ग्रीनकार्ड बन चुके हैं, इनमें बसों के 2,557, मिनी बसों के 3,665, मैक्सी कैब के 5,481, टैक्सी कैब के 11,959 ग्रीन कार्ड शामिल हैं. परिवहन विभाग को इन ग्रीन कार्ड से अब तक एक करोड़ 19 लाख 12 हजार 150 रुपये राजस्व प्राप्त हो चुका है. जो अपने आप में एक बड़ी बात है. उम्मीद जताई जा रही है कि ये आंकड़ा काफी बढ़ने वाला है.


नियम पालन नहीं करने पर 600 वाहनों का कटा चालान
आपको बता दे कि अब तक 17,986 ट्रिप कार्ड जारी किए जा चुके हैं. भद्रकाली, ब्रह्मपुरी, कुठालगेट व बाड़वाला चेकपोस्ट पर अब तक 11,142 वाहनों को चेक किया गया है, जिनमें से 600 वाहनों का विभिन्न अभियोगों में चालान किया गया है. परिवहन चेकिंग दल ने यात्रा मार्गों पर 18,176 वाहनों का चेक किया, जिनमें से 1,822 के चालान किए गए हैं. ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.


वहीं संयुक्त रोटेशन की 1,533 बसों के माध्यम से 48,485 यात्रियों, परिवहन निगम की 163 बसों के माध्यम से 5,252 यात्रियों को मिलाकर कुल 1,696 बसों से 53,737 यात्रियों को यात्रा पर भेजा गया है. सोनप्रयाग से गौरीकुंड परिवहन शटल सेवा से अब तक 2,263 वाहनों के 34,965 फेरों के माध्यम से 2,83,340 यात्रियों को यात्रा पर भेजा गया है. उन्होंने बताया, संयुक्त रोटेशन ने 2,033 बसों और परिवहन निगम ने 125 बसों की व्यवस्था की है. इसके अलावा करीब 300 बसों का संचालन हरिद्वार से यात्रा के लिए किया जा रहा है परिवहन विभाग इन सभी बसों पर लगातार नजर रख रहा है ताकि किसी भी कारण किसी भी यात्री को कोई असुविधा न हो.


ये भी पढे़ं: सपा ने परिवार से बाहर यादवों को क्यों नहीं दिया टिकट? प्रधानमंत्री ने बताई बड़ी वजह