UP Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा जुबानी हमला किया है. समाजवादी पार्टी के टिकट वितरण पर सवाल उठाते हुए पीएम ने कहा कि उनकी सियासत सिर्प कुनबा बचाने के लिए है. उन्होंने कहा कि सिर्फ अपने परिवार के यादवों को ही टिकट दिया गया है. पीएम ने कहा कि क्या यूपी में यादव समाज से और होनहार लोग नहीं हैं क्या?


भारत समाचार को दिए एक साक्षात्कार में पीएम ने कहा कि इंडिया अलायंस के लोग अपना कुनबा बचाने में लगे हैं. क्या यूपी में यादव समाज में होनहार नौजवान नहीं है? क्या यादव समाज में ऐसे लोग नहीं हैं जो देश का नेतृत्व कर सके? एक ही कुनबे के सभी यादवों को टिकट देना और पूरे यूपी में एक भी यादव के ओर न जाना मतलब कुनबा बचाने की कोशिश हैं. सपा चुनाव जीतने के लिए नहीं लड़ रही है वो सिर्फ कुनबा बचाना चाहते हैं.


'राहुल गांधी महापुरुष हैं, वो कुछ भी कह सकते हैं...' पूर्व कांग्रेस नेता का बड़ा दावा