Rudrprayag News: कुंड-चोपता-गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग (Kund-Chopta-Gopeshwar) सात दिनों से बंद पड़ा हुआ है. राजमार्ग (National Highway) के पास संसारी ध्वस्त होने के बाद से निर्माण कार्य तो किया जा रहा है, लेकिन निर्माण कार्य में तेजी नहीं होने से स्थानीय जनता एवं व्यापारी परेशान है. स्थानीय जनता का आरोप है कि दो साल से कोरोना महामारी के कारण रोजगार ठप रहा और अब राजमार्ग के बंद होने से वे खासे परेशान हैं. ऐसे में उन्होंने 21 मई को केदारनाथ हाइवे के कुंड में चक्काजाम की चेतावनी दी है.

स्थानीय लोगों का रोजगार ठप

बता दें कि 12 मई को मिनी स्विटजरलैंड चोपता और बद्रीनाथ धाम को जोड़ने वाला कुंड-चोपता-गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग कुंड के पास ध्वस्त हो गया. यहां पर मोटरमार्ग का बीस मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसे ठीक करने के लिए राजमार्ग विभाग के मजदूर जुटे हैं. विभाग की ओर से यहां पर पुश्ते का निर्माण करवाया जा रहा है, जिससे मार्ग पर सुरक्षित आवाजाही हो सके. स्थानीय लोगों का आरोप है कि राजमार्ग को दुरूस्त करने में विभाग देरी कर रहा है, जिस कारण इस रास्ते से देश-विदेश के तीर्थयात्री बद्रीनाथ व चोपता नहीं जा पा रहे हैं और स्थानीय लोगों का रोजगार ठप हो गया है. 

Kedarnath Dham: गौरीकुंड के व्यापारियों ने किया 20 मई को बंद का एलान, प्रशासन की व्यवस्था से हैं नाराज

राजमार्ग के दुरूस्त न होने पर चक्काजाम की चेतावनी

वन पंचायत सरपंच नवन राणा एवं व्यापारी आनंद सिंह रावत ने कहा कि कुंड-चोपता-गोपेश्वर राजमार्ग पर संसारी के निकट क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण कार्य में मजदूरों की संख्या बढ़ाई जाए. साथ ही रात के समय भी निर्माण कार्य करवाया जाय. कहा कि राजमार्ग क्षतिग्रस्त होने से ऊखीमठ से लेकर चोपता तक स्थानीय व्यवसायियों पर काफी असर पड़ रहा है. यहां होटल लॉज व्यवसायियों की सभी बुकिंग कैंसल हो रही हैं. राजमार्ग क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों को आवाजाही के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मार्ग क्षतिग्रस्त होने से जहां व्यापारियों को नुकसान हो रहा है, वहीं स्थानीय लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. उन्होंने राजमार्ग के दुरूस्त ना होने पर केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंड में चक्काजाम की चेतावनी दी है.

डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि कुंड-चोपता-गोपेश्वर राजमार्ग काफी महत्वपूर्ण है. इस राजमार्ग से श्रद्धालु मिनी स्विटजरलैंड चोपता होकर बद्रीनाथ धाम के लिए जाते हैं. राजमार्ग के संसारी के पास क्षतिग्रस्त होने के बाद से तेजी से कार्य करवाया जा रहा है, लेकिन लगातार मौसम खराब होने के कारण कार्य करने में दिक्कतें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि मजदूरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य करवाया जा रहा है और मजदूरों की संख्या को भी बढ़ा दिया गया है. जल्द ही छोटे वाहनों के लिए राजमार्ग को खोल दिया जायेगा.

Char Dham Yatra 2022: लगातार बढ़ रहे श्रद्धालु, केदारनाथ में लगी 3 किमी लंबी लाइन, जानें अब तक कितनों की गई जान