लॉकडाउन की वजह से हर तरफ सिर्फ सन्नाटा ही सुनाई दे रहा है। ऐसे में मनोरंजन की दुनिया भी पूरी तरह ठप्प पड़ी जिसकी वजह से दर्शक अपने पसंदीदा टीवी शो के आगे के एपिसोड नहीं देख पा रहे हैं। सोनी सब पर प्रसारित होने वाले पीरियड ड्रामा 'तेनाली रामा' ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया है, बल्कि उनके दिलों में खास जगह भी बनाई है। जब भी इसके कलाकार किसी प्रमोशनल इवेंट के लिए बाहर जाते हैं, दर्शकों का प्यार देखकर चकित हो जाते हैं। इसका श्रेय शो की मुग्ध करने वाली कहानी और इसके दमदार किरदार को जाता है। इस शो के कलाकार अपने किरदारों को खास बनाने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इन वर्षों में इस शो को इतना खास किसने बनाया है, इसके बारे में बात करते हुए कलाकार अक्सर इसका श्रेय किरदारों और पर्दे के पीछे मौजूद लोगों और उनके बीच संबंधों को देते हैं, जो आखिरकार पर्दे पर भी झलकता है। इस शो के पसंदीदा किरदार रामा (कृष्णा भारद्वाज) और अम्मा (निमिषा वखारिया) का रिश्ता भी बहुत खास है, जिसके कारण पर्दे पर उनका तालमेल बेमिसाल हो जाता है।
टीवी सीरियल 'तेनाली रामा' के सेट पर इस शख्स के सबसे करीब हैं : कृष्णा भारद्वाज
एजेंसी | 10 Apr 2020 02:56 PM (IST)