उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने एक तस्वीर को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. ये तस्वीर प्रयागराज से चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस की है, जिसमें ट्रेन के कूड़ेदान के डिब्बे पर स्वतंत्रता सैनानी और अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर लगी है. उन्होंने इस तस्वीर को आजादी के नायक का अपमान बताया और सवाल किया कि क्या सरकार की व्यवस्था अब इतनी संवेदनहीन हो गई है?

लोकसभा सांसद ने इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर लिखा- 'प्रयागराज से चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12275) के डिब्बे बी-5 में लगे कूड़ेदान पर अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी का चित्र लगा होना कोई गलती नहीं बल्कि सोच-समझकर किया गया घिनौना अपराध है. यह केवल चंद्रशेखर आज़ाद जी का नहीं, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का अपमान है.'

चंद्रशेखर आजाद ने रेलमंत्री से किया सवाल चंद्रशेखर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग कर सवाल किया- 'क्या अब हमारे क्रांतिकारी नायकों की तस्वीरें कूड़ेदानों पर लगाई जाएंगी? क्या सरकारें और व्यवस्थाएं इतनी संवेदनहीन हो चुकी हैं?हम अपने महान क्रांतिकारी महापुरुषों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.'  चंद्रशेखर ने अपनी इस पोस्ट के साथ ट्रेन में लगे कूड़े की डिब्बे की तस्वीर भी शेयर की है. जिस पर तस्वीर के नीचे कूड़ेदान लिखा है. 

बता दें कि चंद्रशेखर आजाद अक्सर तमाम मुद्दों को लेकर अपनी बात को मुखरता से रखते हैं. बीजेपी और सरकार को घेरने का वो कोई मौका नहीं छोड़ते हैं, सरकार के तीखे सवाल करते हैं. देश के महान स्वतंत्रता सैनानी चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर कूड़ेदान पर लगाना बेहद आपत्तिजनक है. अगर ऐसा है तो इस पर कार्रवाई होनी चाहिए और इसे तत्काल हटाया जाना चाहिए. प्रयागराज से चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन देश की वीआईपी ट्रेनों में शुमार है.

इनके 10-10 बच्चे होते हैं जो तुम्हारे बच्चों को मारेंगे..', छांगुर पर अनिरुद्धाचार्य महाराज के विवादित बोल