Chandra Shekhar Azad News: अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे के बाद आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी एयर इंडिया फ्लाइट में अपनी यात्रा का अनुभव बयां किया है. उन्होंने बताया कि किस तरह जब वो दिल्ली से दुबई जा रहे थे तो उनकी फ्लाइट में भी तकनीकी खराबी आ गई थी जिसकी वजह से उन्हें दो घंटे एयरपोर्ट पर परेशानी उठानी पड़ी. उन्होंने कहा कि जिस तरह विमानों में खराबी की घटनाएं सामने आ रही है वो ऐसे हादसे का शिकार हो सकते थे. 

Continues below advertisement

नगीना सांसद ने इसे लेकर एबीपी न्यूज़ से बात की और एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर का ख़राब अनुभव बयान किया. उन्होंने कहा कि "मैं एयर इंडिया की फ्लाइट से 6 जून को दुबई गया था. मेरी फ्लाइट 7.20 की थी. जहां मुझे पता चला कि हवाई जहाज में टेक्निकल फॉल्ट हैं. जिसे ठीक किया जा रहा है. लेकिन इसके बाद भी तकनीकी ख़राब ठीक नहीं हो पाई और 3 घंटे बाद हमें एयर इंडिया के दूसरे एयरक्राफ्ट से दुबई भेजा गया.  

'उस हादसे का शिकार मैं भी हो जाता'चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि एयर इंडिया के अधिकतर एयरक्राफ्ट में परेशानी की खबर आ रही है. हो सकता है उस हादसे का शिकार मैं भी हो जाता. मैं 11 A में बैठा हुआ था. हो सकता है आज मैं इस दुनिया मे नही होता. इसीलिए मैंने कल इस संबंध में केंद्रीय उड्डयन मंत्री को लेटर लिखा था कि सभी एयरक्राफ्ट की जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा है. जिन लोगो की जान गई है उनके परिवारों का क्या होगा? भय का माहौल है, एयर इंडिया के खिलाफ गुस्सा है. जो दोषी है उनपर कार्रवाई होनी चाहिए. 

Continues below advertisement

बता दें कि इससे पहले आसपा सांसद ने अहमदाबाद विमान हादसे के बाद सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू को चिट्ठी लिखकर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता कदम उठाने की अपील की थी. उन्होंने हवाई यात्राओं को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा का कोई विकल्प नहीं, बल्कि ये उनकी मौलिक अपेक्षा है. उन्होंने इन तमाम बातों को गंभीरता से लेते हुए जरूरी कार्रवाई की जानी चाहिए. 

औकात है तो तोड़ कर दिखा दें… अखिलेश यादव के बयान पर ओपी राजभर का तीखा हमला