Ahmedabad Plane Crash: अहमदबाद विमान हादसे में 265 लोगों के मारे गए है. इस हादसे के बाद पूरा देश स्तब्ध और बेहद दुखी है. तमाम सियासी दलों ने इस घटना पर दुख जताया है. इसे विमान हादसों की सबसे बड़ी त्रासदी के तौर पर देखा जा रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस हादसे पर दुख जताया और दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की. इस हादसे के बाद सीएम योगी और सपा अध्यक्ष ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी ने जहां 13 जून के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं तो वहीं अखिलेश ने 13 जून से तीन तक पार्टी के सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. 

Continues below advertisement

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम एयर इंडिया प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ हैं. जिसके बाद सपा की ओर से तीन दिनों 13, 14 और 15 जून को होने वाले पार्टी के सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. इससे पहले उन्होंने विमान हादसे पर सरकार से भी स्पष्टीकरण देने की मांग की ताकि किसी भी तरह आशंकाओं को दूर किया जा सके.

एयर इंडिया प्लेन हादसे के बाद प्रयागराज एयरपोर्ट पर अलर्ट, सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश

Continues below advertisement

हादसे पर सरकार से मांगा स्पष्टीकरणअखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स हैंडल लिखा, "अहमदाबाद की बेहद दर्दनाक दुर्घटना में जीवन गंवाने वाले हर एक को श्रद्धांजलि. दुख की इस घड़ी में हम सब, हर एक शोकाकुल परिवार-परिजनों के साथ हैं. आगामी 3 दिनों तक सपा के सभी समारोह स्थगित रहेंगे." सपा मुखिया ने कहा कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश की दुर्घटना का तुंरत स्पष्टीकरण आए जिससे आशंकाओं का उन्मूलन हो सके. यात्रियों और क्रू के सदस्यों, सभी के लिए प्रार्थनाएं. सर्वोच्च स्तरीय बचाव, राहत और उपचार उपलब्ध कराया जाए.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था- गुजरात के अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. सभी यात्रियों तथा चालक दल के सदस्यों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.

अहमदाबाद हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी निधन हो गया. वो अपने परिवार से मिलने के लिए अहमदाबाद से लंदन जा रहे थे. लेकिन, जैसे ही इस विमान ने एयरपोर्ट से उड़ान भरी, चंद सैकेंड्स बाद ही ये दर्दनाक हादसा हो गया.