Chandra Grahan 2023 Date: शरद पूर्णिमा पर साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर दिन शनिवार को लग रहा है. चंद्र ग्रहण को उत्तराखंड (Uttarakhand) समेत देश के अन्य शहरों में देखा जा सकेगा. चंद्र ग्रहण के मद्देनजर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने बड़ा फैसला लिया है. बदरीनाथ और केदारनाथ (Badrinath Kedarnath) मंदिरों के कपाट को शनिवार की शाम चार बजे बंद कर दिया जाएगा. श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि चंद्र ग्रहण का समय रात्रि 01:04 बजे है और सूतक काल नौ घंटे पहले शुरू हो रहा है. सूतक काल में भगवान की आराधना करना अशुभ माना जाता है. इसलिए बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिरों को शाम चार बजे बंद कर दिए जाएंगे. इस दौरान धामों में पूजा अर्चना नहीं की जाएगी.


बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर होंगे बंद


भक्तों को आराध्य देवता के दर्शन भी नहीं होंगे. उन्होंने बताया कि फैसला श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के तहत आने वाले सभी मंदिरों पर भी लागू होगा. अजेंद्र अजय ने बताया कि बदरीनाथ और केदारनाथ दोनों मंदिरों के दरवाजे रविवार यानी 29 अक्टूबर को सुबह शुद्धिकरण पूजा के बाद ब्रह्म मुहूर्त में खोले जाएंगे.


अगले दिन 29 अक्टूबर को खुलेंगे दरवाजे


उन्होंने कहा कि महाभिषेक, रूद्राभिषेक सहित सभी प्रात: कालीन पूजायें नियत समय पर होंगी. अजय ने कहा कि श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ, द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ, श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, योग बदरी पांडुकेश्वर सहित अन्य मंदिरों में भी चंद्र ग्रहण के दौरान इसी प्रकार की पूजा व्यवस्था की जायेगी. 28 अक्टूबर को लगने वाले चंद्र ग्रहण की शुरुआत मध्य रात्रि 01:04 बजे से होगी. 28-29 अक्टूबर की मध्य रात्रि को लगनेवाला चंद्र ग्रहण साल का दूसरा और अंतिम होगा. 


Uttarakhand News: दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व सीएम हरीश रावत से की मुलाकात, हालचाल जानने पहुंचे अस्पताल