Kisan Nidhi Samman Yojana: पीएम मोदी द्वारा आज देश के किसानों को उनके खाते में 11वी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशि उनके खाते में दी गई. इस दौरान चंदौली में सभी ब्लाकों पर गरीब कल्याण सम्मेलन का कार्यक्रम किया गया. इस दौरान केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यक्रम में शामिल हुए और पीएम मोदी का लाइव कार्यक्रम देखा.


प्रसारण को लाइव देखा गया


गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम का कृषि विज्ञान केंद्र और समस्त विकास खंडों में जनपद की विभिन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि लाभार्थियों से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न जनपदों के लाभार्थियों से किये गए संवाद और उद्बोधन का लाइव प्रसारण देखा गया.


Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा में अब तक 103 घोड़े-खच्चरों ने अपनी जान गंवाई, मालिकों की लापरवाही से हो रही मौत


देशभर में गरीब कल्याण सम्मेलन का किया जा रहा आयोजन


जनपद के कृषि विज्ञान केंद्र में भारी उद्योग, भारत सरकार डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय की अध्यक्षता में  कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सफलतापूर्वक आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.


केंद्र और प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू कर रही है. जिसका लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र और राज्य की सरकार सेवा, सुशासन और लोक कल्याण के लिए सतत रूप से कार्य कर रही है.
 
इतने किसान हुए लाभान्वित


पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त के तहत देश भर के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21 हजार करोड़ से अधिक धनराशि का डिजिटली स्थानांतरण प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया. इससे जनपद के 157550 किसान लाभान्वित हुए.


ये भी पढ़ें-


UP Assembly: उत्तर प्रदेश में विधायक निधि तीन करोड़ से बढ़कर पांच करोड़ हुई, विधानसभा में सीएम योगी का एलान