Oxygen Cylinder Blast Case in Chandauli: ऑक्सीजन सिलेंडर विस्फोट हादसे में मारे गए दो लोगों के परिजनों को समाजवादी पार्टी ने एक-एक लाख की आर्थिक मदद दी है. चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में 30 दिसंबर 2022 को ऑक्सीजन का सिलेंडर उतारने के दौरान हादसा हो गया था. ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट होने से दो कर्मचारियों के परखच्चे उड़ गए. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से भेजे गए सहायता राशि का चेक चंदौली के सपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने परिजनों को सौंपा.


पीड़ित परिवार की हक की लड़ाई लड़ने सड़क पर उतरेगी सपा


सपा जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर ने बीजेपी सरकार पर पीड़ित परिजनों की उपेक्षा का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र पांडे पीड़ित परिजनों की सहायता करने आगे नहीं आए. जिला प्रशासन की तरफ से भी मदद नहीं मिलना काफी दुखद है. दोनों परिवारों के कमाऊ सपूत दुर्घटना में मारे गए थे. आश्वासन के अलावा अभी तक सरकार की तरफ से मदद नहीं मिलना काफी शर्म की बात है. सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि ऑक्सीजन कंपनी ने कर्मचारियों के परिजनों को समुचित मुआवजा नहीं दिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द से जल्द परिजनों को राहत नहीं मिलने पर समाजवादी पार्टी हक की लड़ाई लड़ने के लिए सड़क पर उतरेगी. 


ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट की घटना में मारे गए थे दो कर्मचारी


सत्यनारायण राजभर की अगुवाई में सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव, पूर्व सांसद रामकिशुन, सपा महासचिव नफीस अहमद गुड्डू समेत कार्यकर्ताओं ने दोनों मृतकों के घर पहुंकर परिजनों को सांत्वना दी. सबसे पहले सपा का प्रतिनिधिमंडल मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के न्यू मोहाल पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल ने ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट में मारे गए राजन पाल के परिजनों से मुलाकात कर हिम्मत बंधाया और अखिलेश यादव की तरफ से भेजा गया एक लाख का चेक भी सौंपा. समाजवादी पार्टी चंदौली की तरफ से 30 हजार नगद सहायता भी दी गई. परिजनों को सपा नेताओं ने हर संभव मदद का भरोसा दिया. एक कर्मचारी के परिजनों को चेक सौंपकर सपा प्रतिनिधिमंडल कुढ़कला गांव पहुंचा. ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट में मारे गए चंद्रभान के परिजनों से मुलाकात कर सपा प्रतिनिधिमंडल ने अखिलेश यादव का एक लाख का चेक भी सौंपा. चंदौली सपा की तरफ से 30 हजार की नगद सहायता भी दी गई.