Chandauli News: देश के भारी उद्योग मंत्री और सांसद डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय (Mahendra Nath Pandey) दो दिवसीय दौरे पर चंदौली पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने जिले में हो रहे विकास कार्यो की समीक्षा की और उसके बाद कृषि विज्ञान केंद्र में स्थानीय सांसद निधि, लोक निर्माण, गंगा प्रदूषण, यूपी सिडको, यूपी पीसीएल, बंधी प्रखण्ड आदि विभागों से संबंधित 26.66 करोड़ लागत की 127 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास बटन दबाकर किया.


डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय करीब 2,323 लाख लागत की 114 परियोजनाओं का शिलान्यास और 343.4 लाख लागत से तैयार 13 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसमें  मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र की 535.46 लागत की कुल 23 परियोजनाओं का शिलान्यास और 104.61 लाख रुपए की लागत की 5 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया. सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र की  727.23 लाख रुपए लागत की कुल 48 परियोजनाओं का शिलान्यास और 233.47 लाख लागत की कुल 5 परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ.


अखिलेश यादव को दी ये सलाह
इसके अलावा सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में 1060.62 लाख रुपए की लागत की कुल 43 परियोजनाओं का शिलान्यास और साढ़े 5 लाख लागत की 3 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया. केंद्रीय मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने अखिलेश यादव को सलाह भी दी और कहा कि उनके जमाने में कानून का राज था. साइबर क्राइम के अंतर्गत अगर कोई अपराध दर्ज होगा तो निश्चित तौर पर पुलिस इसकी खोजबीन करेगी. अखिलेश यादव को मेरी सलाह है कि ऐसे कार्यों में कानून के पालन का आचरण करें और कानून का राज प्रदेश में है और वह चलता रहेगा.


काग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के बयान पर बोलते हुए डॉ पाण्डेय ने कहा कि जो क्रेडिट जनता हमको दे रही है, खड़गे  वो पचा नहीं पा रहे हैं. वह अनेक बार ऐसे बयान देते रहते हैं और जनता उनके बयान को गंभीर नहीं समझती है. हम लोगों ने संघर्ष किया है और जनता का आशीर्वाद हमारे ऊपर है,  जो संकल्प था वह पूरा हो रहा है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: बहू डिंपल और उनकी बेटी पर अभद्र टिप्पणी करने वाली BJP नेता को शिवपाल यादव की चेतावनी, जानिए क्या कहा?