Chandauli Crops Damage Due To Fire: आग (Fire) लगने की घटना के 24 घंटे के अंदर ही सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आदेश के अनुपालन में डीएम संजीव सिंह (Sanjeev Singh) ने 21 प्रभावित किसानों को मुआवजे का चेक वितरित कर नुकसान की भरपाई करने का प्रयास किया है. वहीं, जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को चेताया है कि जर्जर तारों का मरम्मत कर लिया जाए. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दुरुस्त करा ली जाएं और सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाए.  


अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा
बता दें शुक्रवार की दोपहर चकिया तहसील के सिकंदरपुर और बरौझी गांव में 11000 हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी ने लगभग 40 बीघे खेत में खड़ी तैयार गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया था. जिससे दोनों गांव के 21 किसान प्रभावित हुए थे. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों के दर्द को बयां करते हुए सरकार पर हमला बोला था. 


जले हुए खेतों का किया निरीक्षण
मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना का संज्ञान लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे के भीतर पीड़ित किसानों को मुआवजा राशि देने का चंदौली जिला प्रशासन को आदेश दिया था. इसको लेकर चकिया तहसील के सिकंदरपुर और बरौझी गांव के प्रभावित किसानों को डीएम संजीव सिंह ने मुआवजा राशि चेक के माध्यम से वितरित किया. डीएम ने किसानों के दर्द पर मरहम लगाने का प्रयास किया और किसानों से बात भी की. जिलाधिकारी ने जले हुए खेतों का निरीक्षण भी किया. 


किसानों से की सहयोग की अपील
डीएम ने विद्युत विभाग को चेताया कि जर्जर तारों की तुरंत मरम्मत कर ली जाए. वहीं, तेज हवा चलने पर विद्युत आपूर्ति ठप की जाए. इसके लिए उन्होंने किसानों से सहयोग की अपील भी की. साथ ही जिलाधिकारी ने फायर ब्रिगेड को चेतावनी दी कि वो आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करें और अपने जर्जर वाहनों को दुरुस्त करा लें. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रयास किया जाएगा कि जिले में फिर दोबारा ऐसी घटना ना हो और अगर ऐसी घटनाएं होती है तो प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द  हर संभव मदद 24 घंटे के भीतर उपलब्ध कराई जाएगी.


ये भी पढ़ें: 


यूपी के इस शख्स को मिली चांद की नागरिकता, खरीदी है एक एकड़ जमीन 


Crime News: छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा ने खाया जहर, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप