Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत जिले के दूसरे पड़ाव लोहाघाट विधानसभा के देवीधुरा में 2155.74 लाख की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. सीएम धामी ने लोहाघाट विधानसभा के लिए 3969.90 लाख की घोषणा भी की. मुख्यमंत्री ने लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए देवीधुरा स्थित मॉ वाराही धाम में लगने वाले प्रसिद्ध बग्वाल मेले का संचालन राज्य सरकार द्वारा किए जाने की घोषणा की. 


योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण
देवीधुरा पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्वप्रथम विश्व प्रसिद्ध मां वाराही धाम के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. उसके बाद मुख्यमंत्री ने आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा पहुंचने पर पौधारोपण किया. जिसके बाद सीएम धामी ने 2155.74 लाख की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया. महाविद्यालय देवीधुरा में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया गया.


रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में कर रहे हैं काम 
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कई योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण हो रहा है पर हम आगे भी देवीधुरा क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रदेश के प्रत्येक युवा को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए रात दिन काम कर रहे हैं.


राज्य सरकार पूरा प्रयास करेगी
मुख्यमंत्री ने नव निर्मित राजकीय आदर्श महाविघालय देवीधुरा के भवन का लोकार्पण करते हुए एवं स्थानीय लोगों के मांग को स्वीकार करते हुए बीएससी, बीकॉम की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की. लोहाघाट नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा देने, लोहाघाट पीजी कॉलेज में स्नातकोत्तर स्तर पर समाजशास्त्र व इतिहास विषय सृजित करने आदि की घोषणा भी की. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी आशाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए राज्य सरकार पूरा प्रयास करेगी. महाविद्यालय के भवन लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की बेहतर गुणवत्ता के लिए निर्माण निगम के प्रयासों को सराहा.


विकास को मिलेगी रफ्तार 
मुख्यमंत्री के साथ मौजूद कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने महाविद्यालय देवीधुरा के उद्घाटन को अद्भुत बताया. उन्होंने कहा ये सौभाग्य की बात है देवीधुरा की जनता को एक मॉडल कॉलेज मिल रहा है. लोहाघाट विधायक पूरन फर्त्याल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लोहाघाट विधानसभा विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा.


मुख्यमंत्री ने 5 योजनाओं लोकार्पण किया
1- भारत सरकार द्वारा पोषित 'रूसा' परियोजना के अंतर्गत आदर्श महाविद्यालय (मॉडल कॉलेज) के भवनों (प्रशासनिक भवन शैक्षणिक भवन विज्ञान प्रयोगशाला कंप्यूटर कक्ष एवं पुस्तकालय ) का निर्माण कार्य जिसकी लागत कुल 1047.28 लाख है. 
2- नाबार्ड 26 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट के विकासखंड पार्टी में शाल टांण मोटर मार्ग से मां शिलादेवी मंदिर तक सड़क मार्ग का सुधारीकरण कार्य जिसकी लागत कुल 173.05 लाख है.
3- राज्य योजना के अंतर्गत जनपद चंपावत के विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट के अंतर्गत तिमलागुंठ पीपलढिंग मोटर मार्ग का पुनःर्निर्माण व सुधारी करण कार्य जिसकी लागत कुल 191.08 लाख है.
4- राज्य योजना के अंतर्गत जनपद चंपावत के विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट के विकासखंड पाटी में काठगोदाम खुटानी लोहाघाट पंचेश्वर मोटर मार्ग से ग्राम सभा गहतोडा में झाड़सिरतोली तक मोटर मार्ग का निर्माण जिसकी कुल लागत 185.65 लाख है. 
5 -खैसकांड़े सोलर पंपिंग पेयजल योजना जिसकी कुल लागत 104.24 लाख है.


मुख्यमंत्री ने 4 योजनाओं शिलान्यास किया
1- राज्य योजना के अंतर्गत जनपद चंपावत की विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट के अंतर्गत पाटी छत्तरदयार गुम मोटर मार्ग के चै० 0.750 से 3.000 तक मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण व सुधारीकरण का कार्य जिसकी कुल लागत 114.87 लाख है. 
2- राज्य योजना के अंतर्गत जनपद चंपावत के विकासखंड पाटी में छिनकाछीना सिमलखेत मोटर मार्ग के जालछीना से ग्राम कनीजा के गहतवाड़ तक मोटर मार्ग का निर्माण ( द्वितीय चरण स्टेज-1) जिसकी कुल लागत 99.47 लाख है.
3- राज्य योजना के अंतर्गत जनपद चंपावत के विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट के अंतर्गत टाक बैंड से कुंडीमाहरा मोटर मार्ग चै० 0.000 से 2.200 तक पुनः निर्माण व सुधारीकरण का कार्य जिसकी कुल लागत 111.52 लाख है.
4 - राज्य योजना के अंतर्गत लोहाघाट डिग्री कॉलेज से गंगनौला-नसखौला होते हुए पोखरीबोरा मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण एवं सुधार कार्य जिसकी कुल लागत ₹128.58 लाख है.



ये भी पढ़ें: 


Afghanistan Crisis: तालिबान के कब्जे से चिंतित हैं नोएडा में पढ़ने वाले अफगानिस्तानी छात्र, सता रही परिवार की चिंता


UP Assembly Monsoon Session: यूपी विधानसभा का मानसून सत्र कल से, सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दलों ने कमर कसी