Champawat By poll Results: उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा उपचुनाव में हुए मतदान की गिनती गुरुवार को 8 बजे शुरू हो गई. अधिकारियों ने बताया कि इस बाबत सुरक्षा के सारे इंतजाम कर लिए गए हैं.  मिली जानकारी के अनुसार उपचुनाव के लिए मतगणना चंपावत के पंचायत भवन में हो रही है. वहीं शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सीएम पुष्कर सिंह धामी आगे हैं. कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को अब तक जहां 20 वोट मिले हैं चतो वहीं सीएम पुष्कर धामी को 393 मत मिल चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार दोपहप 12 बजे तक नतीजे आने की संभावना है. 


151 बूथों पर हुआ मतदान
चंपावत विधानसभा सीट पर कुल 151 मतदान केद्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक 64 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. प्रदेश के कुमांउ क्षेत्र में स्थित चंपावत विधानसभा क्षेत्र में 96,213 मतदाता हैं.


10 मार्च को संपन्न हुए उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 70 में से 47 सीटें जीतकर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने का इतिहास रचा लेकिन जीत की अगुवाई करने वाले धामी स्वयं खटीमा से हार गए.धामी को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए शपथ ग्रहण करने से छह माह के भीतर विधायक बनना जरूरी है जिसके लिए चंपावत उपचुनाव हो रहा है. धामी के उपचुनाव लडने का रास्ता साफ करने के लिए कैलाश गहतोड़ी ने 21 अप्रैल को अपनी विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था.


यह भी पढ़ें:


Samrat Prithviraj: सीएम धामी ने किया उत्तराखंड में फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को टैक्स फ्री करने का फैसला


Pushkar Singh Dhami: सीएम धामी का नौकरशाहों को कड़ा संदेश, कहा- जो काम नहीं करेगा वो किसी का भी खास हो...