उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा सीट (Champawat By Election) पर 31 मई को उपचुनाव होना है. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यहां से खटीमा से विधानसभा चुनाव हारे राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) चुनाव मैदान में हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी (Nirmala Gahtodi) चुनाव लड़ रही हैं. इन दो नेताओं के बीच ही मुख्य मुकाबला है. इस बीच सीएम धामी ने चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है.


सीएम ने क्या कहा
सीएम ने आज खटीमा में कहा, 31 मई का लोग इंतजार कर रहे हैं और आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. आज हमारे सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी आदि सभी लोग चंपावत विधानसभा की अतुल्य जनता से उनके मत और समर्थन के लिए जा रहे हैं. मैं स्वयं भी जा रहा हूं. मुख्यमंत्री ने कहा, मैं कोशिश कर रहा हूं कि हर एक मतदाता से मिलूं. सभी से निवेदन कर रहा हूं कि 31 मई के दिन को मतदान उत्सव दिवस के रूप में मनाएं और शत प्रतिशत मतदान के लिए बाहर आएं. 






दो बार कांग्रेस तीन बार बीजेपी जीती
बता दें कि इससे पहले कल यानी शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी धामी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को राज्य में 70 में से 47 सीटें मिली थीं. सीएम धामी को दूसरी बार सीएम बनाया गया है. शपथ लेने के छह महीने के भीतर धामी के लिए सीट जीतकर सदन का सदस्य बनना जरूरी है. मुख्य विपक्षी कांग्रेस भी सीएम धामी को कड़ी टक्कर देने का दावा कर रही है. कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी पार्टी की पूर्व जिलाध्यक्ष और राज्य मंत्री रह चुकी हैं. इस सीट पर दो बार कांग्रेस और तीन बार बीजेपी अपना परचम लहरा चुकी है.


ये भी पढ़ें:


Azam Khan की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में हो रही दिक्कत


UP Politics: कपिल सिब्बल और जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजने के पीछे ये है सपा का प्लान! अखिलेश यादव साध रहे 2024 के समीकरण