Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में चमोली (Chamoli) जिले के थराली क्षेत्र में तीन मकानों के भूस्खलन (Landslide) की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया. थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह जुवांठा (Ravindra Singh Juvantha) ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमों को मौके पर भेजा गया है. मलबे में दबे शवों को बाहर निकाल लिया गया है. इसके अलावा एक अन्य घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

कैसे हुआ हादसा?दरअसल, यह हादसा उस दौरान हुआ जब चमोली (Chamoli) के थराली तहसील के गांव में पहाड़ पर भूस्खलन होने लगा. इसके बाद एक मकान में रहने वाला परिवार भूस्खलन की चपेट में आ गया. जिसके बाद परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना स्थल पर पुलिस के साथ-साथ एनडीआरएफ (NDRF) एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्कयू अभियान चलाया जा रहा है. मलबे में दबे शवों को बाहर निकाल लिया गया है. इसके अलावा एक अन्य घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इसके अलावा मलबे और बोल्डर गिरने से दो अन्य मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. 

मलबे में दबे शवों को बाहर निकाला गयाथराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह जुवांठा (Ravindra Singh Juvantha) ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमों को मौके पर भेजा गया है. घटना स्थल पर पुलिस के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ (NDRF-SDRF Team) की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्कयू अभियान चलाया जा रहा है. मलबे में दबे शवों को बाहर निकाल लिया गया है. इसके अलावा एक अन्य घायल हो गया है. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें:-

UP Politics: लोकसभा चुनाव पर ओमप्रकाश राजभर का एलान, जानिए- UP-बिहार की कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी सुभासपा