✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Uttarakhand News: बदरीनाथ धाम में -10 डिग्री पारा, ठंड से जम गई ऋषि गंगा, पर्वतीय क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी

Advertisement
दानिश खान   |  धीरज गुप्ता   |  14 Dec 2025 02:09 PM (IST)

Chamoli News: बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालात ये हैं कि बदरीनाथ में बहने वाली ऋषि गंगा पूरी तरह जम गई है. हालांकि, कपाट बंद होने की वजह से धाम में आम लोगों की आवाजाही बंद है.

ठंड से जमी गई ऋषि गंगा नदी

भारत के चार धामों में से एक बदरीनाथ धाम में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान में लगातार गिरावट के चलते धाम में शीतलहर का असर तेज हो गया है. हालात ऐसे हैं कि बदरीनाथ में बहने वाली ऋषि गंगा पूरी तरह जम गई है. ठंड के कारण यह गंगा पहाड़ से झरने के रूप में बहने के बजाय वहीं जमकर बर्फ का रूप ले चुकी है. बताया जा रहा है कि बारिश न होने की वजह से क्षेत्र में कोरी ठंड पड़ रही है. रात के समय जमकर पाला गिर रहा है, जिससे बदरीनाथ धाम का तापमान माइनस आठ से माइनस दस डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. अत्यधिक ठंड के चलते धाम के आसपास बहने वाले छोटे-बड़े नदी-नाले भी जमने लगे हैं. ऋषि गंगा के अलावा अन्य जलधाराएं भी बर्फ की परत में तब्दील हो रही हैं.

Continues below advertisement

बदरीनाथ धाम में आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद

कपाट बंद होने के बाद से बदरीनाथ धाम में आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद है. वर्तमान में धाम में केवल सुरक्षा बलों के जवान, बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के कुछ कर्मचारी और मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों में लगे मजदूर ही मौजूद हैं. लगातार गिरते तापमान के कारण इन लोगों को भी कड़ी ठंड का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग ने बर्फबारी और बारिश की जताई संभावना

इधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों के लिए रविवार को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, प्रदेश के 3700 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार बने हुए हैं.

Continues below advertisement

आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाको में बढ़ेगी ठंड

हालांकि, मैदानी और अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों की बात करें तो 19 दिसंबर तक प्रदेशभर में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रह सकता है. बावजूद इसके, पहाड़ी इलाकों में तापमान में और गिरावट आने से ठंड का प्रकोप बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. बदरीनाथ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बढ़ती ठंड और संभावित बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क नजर आ रहा है.

Published at: 14 Dec 2025 12:46 PM (IST)
Tags: chamoli news Badrinath Dham UTTARAKHAND NEWS Chamoli Weather
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Uttarakhand News: बदरीनाथ धाम में -10 डिग्री पारा, ठंड से जम गई ऋषि गंगा, पर्वतीय क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी
Continues below advertisement
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.