सेंट्रल सिल्क बोर्ड (CSB) ने ट्रेनर और ट्रेनिंग असिस्टेंट के 60 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये पद कांट्रैक्ट बेसिस पर हैं, जिनके लिए आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं. अप्लाई करने के लिए आपको केंद्रीय रेशम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – csb.gov.in


अगर वैकेंसी विवरण के बारे में बात करें तो सीएसबी में कुल 60 पदों पर भर्तियां निकली हैं. इनमें से 30 पद ट्रेनर के हैं और 30 पद ट्रेनिंग असिस्टेंट के हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई –


सेंट्रल सिल्क बोर्ड के इन पदों के लिए वे कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई की हो. इसके साथ ही आईटीआई सर्टिफिकेट धारक भी अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि तीनों ही केसेस में कैंडिडेट को कुछ सालों का अनुभव होना जरूरी है जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस से ली जा सकती है.


ऐसे होगा सेलेक्शन –


सीएसबी के इन पदों पर चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. अभी इन पदों के लिए होने वाले इंटरव्यू की तारीखें घोषित नहीं हुई हैं पर मोटे तौर पर ये कहा जा रहा है कि नवंबर माह के आखिरी सप्ताह तक साक्षात्कार आयोजित होंगे. साक्षात्कार वाराणसी में आयोजित किए जाएंगे.


ऐसे करें अप्लाई –


सेंट्रल सिल्क बोर्ड के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन फॉर्म और साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर नीचे दिए ईमेल एड्रेस पर भेजने हैं – training.csb@nic.in/rond.csb@nic.in


एप्लीकेशन फॉरमेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं. चयन होने के बाद कैंडिडेट्स की नियुक्ति वाराणसी और वाराणसी के आसपास के जिलों में होगी.


यह भी पढ़ें:


Allahabad University Results 2021: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने बायोलॉजी और मैथ्स विषयों के लिए घोषित किया UGAT रिजल्ट, इस वेबसाइट से करें डाउनलोड 


NEET 2021: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 496 छात्रों ने इस बार नीट परीक्षा में मारी बाजी, दो ने पाए 720 में 700 अंक