सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की क्लास दसवीं और बारहवीं की टर्म वन की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. इस बार सीबीएसई में नए पैटर्न से परीक्षाएं ली जा रही हैं और टर्म वन और टर्म टू के रूप में दो बार में परीक्षा का आयोजन हो रहा है. टर्म वन की परीक्षा जहां ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) है, वहीं टर्म टू की सब्जेक्टिव/ऑब्जेक्टिव है. सीबीएसई ने परीक्षा पैटर्न से वाकिफ कराने के लिए सैम्पल पेपर्स आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए थे ताकि स्टूडेंट्स जान सकें कि एग्जाम कैसे होगा.


हालांकि ऐसा पहली बार है इसलिए स्टूडेंट्स के मन में थोड़ा भय होना लाजिमी है. अगर आप भी मुख्य परीक्षाओं को लेकर डरे हुए हैं तो जानते हैं कुछ टिप्स जो आपको अच्छा स्कोर करने में मदद करेंगे.


सैम्पल पेपर की सहायता लें –


सीबीएसई की दसवीं की मुख्य परीक्षाएं 30 नवंबर से होंगी और बारहवीं की मुख्य परीक्षाएं 01 दिसंबर से. समय कम बचा है लेकिन इस समय का भरपूर इस्तेमाल प्रैक्टिस के लिए करें. बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर एमसीक्यू फॉरमेट में प्रैक्टिस टेस्ट दिए हैं. यहां से सैम्पल पेपर लेकर जमकर अभ्यास करें. इससे पेपर पैटर्न से तो फैमीलियर होंगे ही साथ ही आपकी स्पीड की भी टेस्टिंग हो जाएगी.


जो नहीं आता वो जाने दें –


सैम्पल पेपर लगाने से आपको अपने वीक और स्ट्रांग एरियाज पता चलेंगे. ऐसे में वीक एरियाज को छोड़ दें क्योंकि उन पर काम करने का समय अब नहीं है. जो आता है उसे और मजबूत बनाने पर फोकस करें. कुछ भी नया या अलग इस समय नहीं किया जा सकता केवल जो आता है उसे ही और बेहतर किया जा सकता है.


हेल्थ पर फोकस –


जब शरीर ठीक रहता है तभी दिमाग सही काम करता है. परीक्षा को लेकर तनाव न लें इससे केवल आपकी चीजें बिगड़ेंगी. हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करें, मेडिटेशन करें और खुली हवा में सांस लें. परीक्षा को लेकर तनाव लेने से प्रदर्शन और बिगड़ जाएगा. जो नहीं आता उसे अब सीखा नहीं जा सकता. बेहतर होगा जो आता है उसे न भूलें.


स्पीड कर करें काम –


सैम्पल पेपर हल करने से आपको स्पीड का भी अंदाजा होगा. जो चीजें आती हैं लेकिन स्पीड कम होने से पेपर छूट रहा है उन पर काम करें. किसी और से अपनी तुलना न करें न ही किसी की तैयारी से अपनी तैयारी का अंदाजा लगाएं. किसी प्रकार की चर्चा में न पड़ें और पूरे विश्वास के साथ परीक्षा देने जाएं. कांफिडेंट रहेंगे तो अच्छा परफॉर्म जरूर करेंगे.


यह भी पढ़ें:


UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली बंपर भर्तियां, जानें आवेदन प्रक्रिया से लेकर योग्यता तक सब कुछ 


BPSC Lecturer Interview Schedule Released: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने जारी किया लेक्चरर पदों का इंटरव्यू शेड्यूल, इस वेबसाइट से करें चेक