Caste Census UP: जातिय जनगणना के मुद्दे पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है. योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने केंद्र के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना पर कैबिनेट से जो फैसला हुआ है सुभासपा इसका स्वागत करती है.

अरुण राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ही जाति जनगणना करवाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां सिर्फ सत्ता पाने के लिए जाति जनगणना की बात करते है सत्ता मिलने पर भूल जाते थे.

जातीय जनगणना पर क्या है जयंत चौधरी की RLD का स्टैंड? महासचिव ने साफ की तस्वीर

उधर, केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने की घोषणा पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आज राष्ट्रीय जनगणना में जाति जनगणना का विषय जोड़ा गया है. इसका मैं स्वागत करता हूं.'

बता दें केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने आज फैसला किया है कि जाति गणना को आगामी जनगणना में शामिल किया जाना चाहिए.

क्या बोले बिहार के नेता?वहीं इस फैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, जाति जनगणना कराने का केंद्र सरकार का फैसला स्वागतयोग्य है. जाति जनगणना कराने की हम लोगों की मांग पुरानी है. यह बेहद खुशी की बात है कि केन्द्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का निर्णय किया है. जाति जनगणना कराने से विभिन्न वर्गों के लोगों की संख्या का पता चलेगा जिससे उनके उत्थान एवं विकास के लिए योजनाएं बनाने में सहूलियत होगी. इससे देश के विकास को गति मिलेगी. जाति जनगणना कराने के फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन तथा धन्यवाद.

केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "ॉयह एक ऐतिहासिक फैसला है, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं.मुझे लगता है कि हमारी एक जो लंबे समय से इच्छा और मांग थी, आज हर देशवासी की उस इच्छा को प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा करने का कार्य किया है.आज एक बार फिर से साबित हो गया है कि हमारी सरकार हर उस फैसले को लेगी जो जनता के हित में हो, गरीबों के हित में हो.