Young man Beaten: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बच्चा चोरी की अफवाह खत्म होने का नाम नही ले रही है. लगातार पुलिस से बच्चा चोरी करने की अफवाह पर लोगो से ध्यान नहीं देने की अपील भी की जा रही है. अब यूपी के बुलंदशहर से ऐसी ही घटना सामने आई है. जहां एक युवक के साथ मारपीट करते लोग युवक को बंधक बनाये हुए है. सारा मामला बच्चा चोरी की अफवाह के चलते है.
मामला बुलंदशहर का है. जहां पर बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने युवक को जमकर पीटा. दरअसल, नरसेन थाना क्षेत्र के गाँव गजरौला की माली की मड़ैया में एक युवक महिला की वेशभूषा में गांव में घुस आया. जैसे ही कुछ लोगो की निगाह महिला का भेष बनाये युवक पर पड़ी तो लोगो ने उसका पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया. वही युवक लोगो को आता देख खेतों की ओर भागने लगा, जिसका पीछा कर ग्रामीणों ने दौड़कर युवक को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर डाली.
Lucknow News: लेवाना अग्निकांड के बाद एक्शन में LDA, दो दिन में 100 अवैध इमारतों को सील करने का आदेश
मारपीट में आरोपी युवक के कपड़े भी फट गए. वही घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी. वही सीओ वंदना शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आज थाना नरसेना में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक साड़ी पहने हुए दिख रहा है. जोकि ग्रामीणों से घिरा हुआ है. पकड़े गए युवक का नाम दिनेश है और इसकी उम्र 20 वर्ष है. यह हमाली की मढ़ैया गांव का रहने वाला है.
नशे का है आदी
उन्होंने बताया कि यह युवक नशे का आदि है और इसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं है. इसके पिता भी नशा करते है और आम तौर पर घर से बाहर ही रहते है. इसकी माँ भी लगभग 15 वर्ष पूर्व घर छोड़कर जा चुकी है. हमने गांव में पता किया जाँच पड़ताल की तो पता चला कि यह अलग-अलग वेशभूषा में गांव में घूमता रहता है. इससे पता चलता है कि इसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. अभी भी यह युवक नशे की हालत में है. उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
क्रिकेटर Suresh Raina के फूफा का हत्यारा गिरफ्तार, मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचा