Bulandshahr Harsh Firing: बुलंदशहर (Bulandshahr) में रविवार को सगाई समारोह की खुशियां उस वक्त गम में बदल गईं जब डीजे पर डांस (Dance) के दौरान दूल्हे के भाई ने हर्ष फायरिंग (Harsh Firing) कर दी और इस हर्ष फायरिंग में एक गोली समारोह में शामिल हुए एक युवक को लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया. पुलिस ने इस मामले में दूल्हे के छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है.


ये घटना बुलंदशहर के थाना बीबी नगर इलाके के बीबी कस्बे में हुई. जहां दीपक नाम के एक युवक की सगाई का समारोह था. सभी लोग बेहद खुश दिखाई दे रहे थे, सगाई की धूमधाम चल रही थी, लोग डीजे पर डांस कर रहे थे. इसी दौरान दीपक के छोटे भाई ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. इस हर्ष फायरिंग में दो युवकों को गोली लग गई, इनमें से एक शरद शर्मा नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया.


गोली लगने के बाद मची चीख-पुकार


हर्ष फायरिंग में युवक की मौत के बाद वहां पर चीख पुकार मच गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे का इलाज जारी है. दूसरे युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को भी चंद घंटों के अंदर ही हिरासत में ले लिया.


सीओ स्याना वंदना शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हर्ष फायरिंग में मारे गए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना में घायल दूसरे घायल युवक की हालत खतरे से बाहर है. एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है साथ ही घटना में इस्तेमाल किया गया असलहा भी बरामद कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें-  Mahila Naga Sadhu: महिला नागा साधु भी पुरुषों की तरह वस्त्र नहीं पहनती? बेहद कठिन होती है तपस्या