Uttar Pradesh News: यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. मामला खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के हनुमान टीला इलाके का है. यहां एक कलयुगी बेटे ने संपत्ति के लिए अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि उसने वजनदार हथियार से वार कर वृद्ध महिला अरुण का चेहरा कुचलाकर हत्या को अंजाम दिया और अपनी मां के शव को चादर में बांधकर खोजा नगर क्षेत्र के 84 घंटे मंदिर के पास फेंक दिया.
तीन लिए गए हिरासत में वहीं पुलिस ने आरोपी बेटे योगेश, उसकी पत्नी सीमा और योगेश के साले नवीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वृद्ध महिला के बेटे और उसके साले ने संपत्ति के विवाद की वजह से मिलकर हत्या की थी और शव को चादर में बांधकर फेंक दिया था. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बेटियों ने लगाया ये आरोपवहीं मृतक वृद्ध महिला की बेटियों का आरोप है कि उनका भाई संपत्ति के विवाद में उनकी मां को पहले भी कई बार धमकी दे चुका था. उनके भाई योगेश ने अपनी पत्नी और अपने साले के साथ मिलकर उनकी मां की संपत्ति के लिए हत्या कर दी है. इस हत्याकांड की सूचना जैसे ही उनको मिली तो वे घर पहुंचीं और उसके बाद पुलिस में पूरी घटना की शिकायत की.
Fatehpur News: फतेहपुर में मासूम से दरिंदगी! टॉफी दिलाने के बहाने घर ले जाकर किया रेप, आरोपी फरार
पुलिस ने क्या बतायावहीं क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि, रात में पुलिस को सूचना मिली थी कि खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. जांच में सामने आया कि मृतक महिला के बेटे, उसकी पत्नी और उसके साले से संपत्ति को लेकर विवाद के बाद यह हत्या की है. वहीं मृतक महिला की बेटियों द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Watch: मंत्री अजय मिश्रा टेनी का विवादित बयान, राकेश टिकैत को बताया दो कौड़ी का आदमी, वीडियो वायरल