Bulandshahar News : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Sahi)  बुलंदशहर दौरे पर आए थे, बुलंदशहर पहुंचने कर उन्होंने कानून-व्यवस्था, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वह बीती रात कोतवाली पहुंचे थे जहां उन्होंने छेड़छाड़ की पीड़िता से यह जानने की कोशिश की कि पुलिस उसके मामले को ठीक से देख रही है या नहीं. 

छेड़छाड़ की पीड़िता का जाना हाल 

सूर्य प्रताप शाही ने मीडिया को बताया, 'मैंने खुद बीती देर रात कोतवाली जाकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया, मौके पर छेड़छाड़ की एक पीड़िता मौजूद थी. पीड़िता के मामले में पुलिस किसी तरह की हीलाहवाली तो नहीं कर रही इसके बारे में जाना. पीड़िता ने बताया कि पुलिस ने उसके साथ अच्छा व्यवहार करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.' शाही ने बीते दिनों एटीएम चोरों को सही समय पर पकड़ लेने को लेकर बुलंदशहर की पुलिस की तारीफ की.

Wheat Export Ban: अखिलेश यादव बोले- जनता की थाली पर 'आटा माफिया' का गैरकानूनी कब्जा, बुलडोजर तैयार है ना?

स्कूल का दौरा कर बच्चों से मिले 

बिजली व्यवस्था को लेकर सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि बीती रात 4-5 इलाकों में बिजली व्यवस्था का दौरा करने पर पता चला कि कहीं भी किसी तरह की ट्रिपिंग की समस्या नहीं है, इसके साथ ही सिकंदराबाद के दरियापुर गांव में जाकर शिक्षा व्यवस्था को लेकर प्राइमरी स्कूल का भी दौरा किया. उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्कूल में बच्चों ने साफ-सुथरी ड्रेस पहनी हुई थी साथ ही बच्चे शिष्टाचार के साथ पढ़ाई करते हुए मिले.

बच्चों के बर्तन ढोने की खबर पर यह बोले शाही

वहीं, जिला प्रभारी मंत्री ने सदर नगर पालिका के वार्डो में जाकर साफ सफाई व्यवस्था को लेकर भी दौरा किया, वार्ड में सड़कें तो साफ मिली लेकिन जिला प्रभारी मंत्री को नालियों में गंदगी जमी हुई मिली जिसके लिए मंत्री के द्वारा नगरपालिका अधिकारियों को सही तरीके से साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए. शाही ने बताया कि उनका बुलंदशहर दौरे का यह उद्देश्य  था कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाएं पात्र लोगों तक पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारी योजनाओं को लेकर आम लोगों को जागरूक बनाएं.

पत्रकारों ने शाही से जब सिकंदराबाद के प्राइमरी स्कूल के बच्चों द्वारा बर्तन साफ करने और पानी ढोने की खबर को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया द्वारा जानकारी मिली है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

'बड़ी दुकान के फीके पकवान से जनता ऊब रही है', अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर साधा निशाना