Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में मोहब्बत में बाधक बनने पर प्रेमी ने प्रेमिका के बेटे का कत्ल कर  दिया और पुलिस से बचने के लिए मंदिर में सेवादार बन गया. अलीगढ़ के निवासी अमर सिंह की मां से सुजान के अवैध सम्बन्ध थे, जिसमें अमर सिंह बाधक बन रहा था. इस लिए  सुजान ने अपने प्रेम संबंधों में बाधक बन रहे अमर सिंह को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की साजिश रची. 


बता दें कि सुजान ने साजिश के तहत प्रेमिका के पुत्र अमर सिंह की हत्या कर दी और पहचान मिटाने के लिए 16 जनवरी 2021 को अहमदगढ़ के निसुरखा के जंगल में अमर सिंह की हत्या कर उसके चेहरे पर कमीज रखकर हत्यारोपी ने आग लगा दी जिससे अमर सिंह के शव की पहचान ना हो सके. खुद को पुलिस से बचने के लिए हत्या के बाद याकूबपुर के चामुंडा देवी मंदिर में हत्यारा सुजान सेवादार बन गया और वहीं रहने लगा. अब 27 माह बाद पुलिस ने अमर सिंह हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोपी सुजान को एक तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.


क्या है पूरा मामला?
घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि साल 2021 के जनवरी महीने में एक अज्ञात डेड बॉडी अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में मिली थी जिसमें अहमदगढ़ थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके संबंध में कई टीमें लगाई गई थी और विवेचना जारी थी. वहीं मंगलवार को सलेमपुर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी सुजान को गिरफ्तार कर लिया है. सुजान अलीगढ़ से दो हत्याओं के मामले में जेल जा चुका था और मृतक अमर सिंह उसका जमानती था. दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. 


साथ ही मृतक की मां से आरोपी के अवैध संबंध थे जिसमें अमर बाधक बन रहा था. पहले अमर को सुजान अलीगढ़ से बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में लेकर आया और इसकी हत्या कर दी. पहचान मिटाने के लिए अमर के शव के मुंह पर कपड़ा डालकर जला दिया ताकि शव की पहचान ना हो सकते और पुलिस से बचने के लिए सुजान मंदिर का सेवादार बनकर रहने लगा.


यह भी पढ़ें: Kaushambi News: दहेज उत्पीड़न मामले में पति को जमानत मिली तो पत्नी को आया गुस्सा, कोर्ट परिसर में ही कर दी धुनाई