बुलंदशहर, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की विभिन्न थानों की पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ों में पांच कथित गो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 17 जीवित गोवंश, गोकशी करने के उपकरण व अवैध असलहा बरामद किए हैं.


बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी)सन्तोष कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कल रात थाना रामघाट पुलिस ने गोकशी के उद्देश्य से गोवशों को गाड़ी में लादकर ले जाते हुए तीन अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 16 जीवित गोवंश, एक गाड़ी, गोकशी के उपकरण, अवैध असलहा और कारतूस बरामद किया गया.


25 हजार का इनामी गिरफ्तार
सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी- तालिब, सादाब, सावेज- शामली जिले के कांधला के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में मुकदमे पंजीकृत हैं. उन्होंने बताया कि गुलावठी थाने की पुलिस ने एक अन्य मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये का इनामी एवं कुख्यात गोतस्कर अरमान को उसके साथी अब्बू तल्हा के साथ गिरफ्तार किया.


अवैध असलहा बरामद
उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, गोकशी करने के उपकरण तीन छुरी व एक जीवित बछड़ा बरामद हुआ है. सिंह ने बताया कि अरमान गुलावठी के पीर खान इलाके का रहने वाला है और उसके खिलाफ बुलंदशहर व हापुड़ में 11 मामले दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक अरमान पुलिस की गोली से घायल भी हुआ है. वहीं तल्हा हापुड़ का रहने वाला है.


ये भी पढ़ेंः
मुजफ्फरनगर हत्या मामला: कोरोना संक्रमित पाया गया मुख्य आरोपी, रिमांड टला


गैंगस्टर विकास दूबे के भाई दीपक दूबे की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज, कोर्ट ने कही ये बात