Bulandshahr News: बुलंदशहर (Bulandshahr) कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि कोतवाली नगर पुलिस में भैंस चोरी कर अवैध रुप से कटान करने वाले एक बदमाश सहित फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही से 9 भैंस, 8 कटिया, 8 कटरे जिंदा और 3 भैंस के अवशेष, 27 टीन चर्बी, 9 बोरे सूखी चर्बी और भारी मात्रा में भैंस की खाल और पशु वध करने के उपकरण आदि भी बरामद किये है.


साथ ही पुलिस ने चर्बी से बने अलग-अलग नाम से बेचे जा रहे साबुन भी बरामद किए हैं. ये लोग होटल और ढाबों पर भी चर्बी सप्लाई किया करते थे. पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन आरिफ के कुछ अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, जिनकी पुलिस अब गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. वहीं फैक्ट्री मालिक अमित आहूजा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरिफ अपने फरार साथियों के साथ मिलकर पशु चोरी करता है और उन्हें काटकर उनकी चर्बी को भरकर साबुन फैक्ट्री ख्वाजापुर मीरपुर शिकारपुर रोड़ में बेचता है. थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ड्रग्स निरीक्षक, उनकी टीम और तहसीलदार सदर के साथ साबुन फैक्ट्री में जाकर चैक किया गया तो वहां पर क्विंटल चर्बी कनस्तरों में भरी हुई मिली, जिसका प्रयोग साबुन बनाने में किया जाता है. चर्बी का सैम्पल लेकर परीक्षण हेतु भेजा गया है और फैक्ट्री मालिक अमित आहुजा के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 


पुलिस की गिरफ्त में आए ये अपराधी आस पास के जनपदों में भी पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. पकड़े गए बदमाश आरिफ का लंबा आपराधिक इतिहास है. आरिफ पर 1 दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं. 


आरोपी को किया गया गिरफ्तार
एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां पर कुछ अवैध कटान नदी के किनारे और उसके आस पास हो रहे हैं. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर गयी, तो वहां कटान पाया गया जिसमें भैंसे थी, उनके बच्चे थें, कई कटे हुए रूप में पाए गए और उनकी स्किन को वहां पर रखा गया था. प्रोसेसिंग करने की भी वहां पर व्यवस्था थी.


इसके अलावा कुछ जिंदा पशु भी पकड़े गए, जिसमें 9 भैंसे थी, 8 कटिया, 8 कटरे थे. जब वहां पर पूछताछ की गई तो पता चला कि ये लोग उन्हें यहां पर चोरी करके लाते हैं. मौके से आरिफ नाम का व्यक्ति पकड़ा गया, अन्य लोग जो थे वो फरार हो गये, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ में ये भी पता चला है कि वहां पर प्रोसेसिंग करके पशुओं की चरबी को साबुन की फैक्ट्रियों में या अन्य जगहों पर सप्लाई किया जाता है. इस सूचना पर उन दुकानों पर चेकिंग की गई.


यह भी पढ़ें:-


Dimple Yadav Birthday: भाभी डिंपल यादव को अपर्णा यादव ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, जानें- क्या कहा?