UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में पुलिस ने सतपाल उर्फ सतबीर की हत्या का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी श्लोक कुमार (Shlok Kumar) ने बताया कि 12 तारीख की रात को खुर्जा देहात क्षेत्र में एक लाश मिली थी, जिसकी पहचान सतपाल नाम के व्यक्ति के रूप में हुई थी. उसके शरीर पर एक गोली का निशान था. पूरी घटना पर मुकदमा दर्ज करते हुए स्वाट और खुर्जा देहात टीम को लगाया गया था.


श्लोक कुमार ने कहा कि पुलिस टीमों ने घटना का खुलासा करते हुए शुक्रवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि कुणाल नाम के व्यक्ति ने सतपाल को गोली मारी थी. विपिन और ज्ञान प्रकाश दोनों इसके सहयोगी थे. गांव में 63 बीघा जमीन है जो कि आरोपी ज्ञान प्रकाश के पिता के नाम है. इस जमीन को बैंक की ओर से बंधक बना लिया गया था. उसके बाद भी यह लोग इस जमीन को लगातार एग्रीमेंट कर बेचते रहे.


गुस्सा में आरोपियों ने मारी गोली


एसएसपी ने बताया कि सतपाल एक जमीन खरीदने वाली पार्टी को विश्वास दिला रहा था कि वह उसको यह जमीन दिला देगा. इस बात से गुस्सा होकर इन लोगों की तरफ से सतपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गिरफ्तार तीनों आरोपियों के अलावा एक व्यक्ति प्रेमपाल एग्रीमेंट कराने में सहयोग करता था और दूसरा रामप्रकाश जो पूर्व मे पटवारी था, जिसने आरोपी और घटना को अंजाम देने के लिए रुपये दिए थे.


पुलिस ने तमंचा और कारतूस भी किया बरामद


फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अभी भी फरार है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, 315 बोर तीन जिंदा और एक खोखा कारतूस के साथ-साथ एक मोटरसाइकिल भी की बरामद की है.


ये भी पढ़ें- 2000 Rupees Note: दो हजार रुपये का नोट चलन से होगा बाहर, अखिलेश यादव ने किया तंज, कहा- 'इसकी सजा देश की जनता...'