उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में खुर्जा नगर क्षेत्र में पुराना सिकंदराबाद रोड स्थित पॉटरी फैक्ट्री मालिक के हत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पॉटरी मालिक कालीचरण का शव फैक्ट्री में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला. हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी अपनी जांच शुरू कर दी. 


किसने की थी हत्या
पॉटरी का मालिक मृतक कालीचरण पहले यूपी पुलिस का सिपाही था. वर्ष 2015 में यूपी पुलिस से बर्खास्त होने के बाद से ही अपना जीवन यापन करने के लिए पॉटरी चलता था. शव मिलने के बाद से ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू करते हुए चंद घंटों में ही हत्या का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक मृतक की पॉटरी में मजदूरी करने वाले ई-रिक्शा चालक ने ही कालीचरण की हत्या की है.


यूपी की अदालतों पर आज रहेगी नजर, ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे, ताजमहल के बंद कमरे खोलने और श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर भी सुनवाई


जेल भेजा गया
पुलिस का दावा है कि आरोपी ने लोहे की रॉड से हमला कर कालीचरण की हत्या की. आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किया गया है. वहीं आरोपी से पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसको लेकर उसने लोहे की रॉड से वार कर हत्या कर दी. फिलहाल हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


एसएसपी ने क्या बताया
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि, आरोपी अशोक मृतक कालीचरण के गांव का ही निवासी है. वह ई-रिक्शा चलाने का काम करता था और कालीचरण के साथ ही पॉटरी में सामान बनता था. अशोक उसको अपने ई-रिक्शा से पहुंचाने का काम करता था. दोनों ही शराबी हैं और शराब पीने के दौरान ही दोनों में गली गलौज हुई. इसके बाद अशोक ने लोहे की रॉड से वार करके उसकी हत्या कर दी. खुर्जा नगर पुलिस ने महज 4 से 5 घण्टे के भीतर ही हत्या का खुलासा कर दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.


UP Petrol Diesel Price Today: यूपी के सभी बड़े शहरों में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की नई कीमत क्या है? लेटेस्ट रेट लिस्ट यहां करें चेक