Bulandshahr Food Poisoning: बुलंदशहर में थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित रामगढ़ी गांव में एक के बाद एक गाँव के लोग फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हो गए. गांव के लगभग 40 लोगो को फूड प्वॉइजनिंग से उल्टी दस्त होने लगे. इस घटना के बाद से गांव में अफरा-तफरी का मच गई. घटना की जानकारी मिलते मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तुरंत स्वास्थ सेवाएं देने के निर्देश दिए. कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गाँव का दौरा किया. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के नेतृत्व में मेडिकल टीम द्वारा गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगो का उपचार किया गया है.
आपको बता दे कि गांव रामगढ़ि से लोग स्याना तहसील के गांव चांसी रसूलपुर में एक बारात गए थे, वहाँ से दावत खाकर लौटे थे. दावत में अलग अलग तरह के व्यंजन लोगो ने खाये. बारात से दावत खाकर जब लोग अपने घर वापस लौटे, देर रात में अचानक लोगो की तबीयत बिगड़ने लगी और लोगो को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी.
गंभीर मरीजों को बुलंदशहर किया गया रेफरकार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंजू अग्रवाल ने बताया कि गांव से सारे लोग बारात में गए हुए थे, बारात से जब यह लोग लौट कर आए तो इनको उल्टी दस्त शुरू हो गए. यह फूड प्वॉइजनिंग का मामला है. इसके लिए हमने जहांगीराबाद के गांव रामगढ़ी में डॉक्टरों की 18 टीम लगाई थी. वहां पर पूरा मामला कंट्रोल में है जो हॉस्पिटल में सीधा जाकर 21 पेशेंट एडमिट हुए थे इसमें जो ठीक हो गए वह घर चले गए हैं, चार गंभीर पेशेंट को बुलंदशहर के लिए रेफर किया गया.
वही ग्रामीणों ने उपचार के बाद राहत की सास ली है. वहीं घटना की जानकारी पर बुलंदशहर का फूड सेफ्टी विभाग पूरे मामले की जांच में जुट गया है. वहीं फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Agra Weather: आगरा में मौसम ने ली करवट, बारिश की वजह से बढ़ी ठंड, आसमान में बादलों का पहरा