Bulandshahr Crime News: यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) जनपद के जहांगीराबाद क्षेत्र में पांच साल की बच्ची का शव पड़ोसी के घर में मिला, जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपी शख्स की पिटाई कर दी. पुलिस (Police) ने यह जानकारी दी और बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस के मुताबिक जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली पांच साल की बच्ची रविवार शाम को घर के बाहर खेल रही थी और अचानक वह गुम हो गई, जब उसकी तलाश की गई तो कुछ देर बाद रात करीब आठ बजे बच्ची का शव पड़ोसी के घर में मिला.


अनूपशहर की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अन्विता उपाध्याय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में शाम करीब चार बजे एक पांच साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. इस बीच अचानक वो गायब हो गई, दो तीन घंटे बाद भी जब बच्ची वापस घर नहीं लौटी तो माता-पिता को उसकी चिंता हुई और उन्होंने बच्ची की तलाश शुरू की. 


पड़ोसी के घर में मृत मिली बच्ची


परिजनों ने बच्ची की आसपास के इलाके में खोजबीन की लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चला. इसके बाद परिजन बच्ची को ढूंढते हुए पड़ोसी के घर पहुंचे जो शराब पीने का आदी है. परिजनों ने जब उसके घर की तलाश ली तो वहां बच्ची मृत अवस्था में पड़ी थी और आरोपी भी नशे की हालत में बेहोश पड़ा था. ये देखते ही लोगों को गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने उसकी पिटाई कर दी. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई और पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया. 


सीओ अन्विता उपाध्याय ने बताया कि ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है और मामले की हर पहलू से छानबीन की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- Watch: अतीक के भाई अशरफ से बरेली जेल में मिले थे असद, गुलाम, उस्मान और शूटर गुड्डू मुस्लिम, CCTV फुटेज से खुलासा