Bulandshahr ED Raid: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बिल्डर सुधीर गोयल पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है, मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने सुधीर गोयल के पांच ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की हैं. इन कुछ आरोपी बिल्डर के करीबी बताए जा रहे हैं जिन पर ईडी की रेड की गई है. सुधीर गोयल पर करोड़ों रुपयों की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. इन दिनों सुधीर गोयल, उसकी पत्नी और एक अन्य जेल में बंद हैं. 


मंगलवार सुबह ईडी की टीम ने सुधीर गोयल से जुड़े पांच ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी की टीम उसकी संपत्तियों से जुड़े कागजात के अलावा अन्य जानकारियां लेने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा ईडी ने कोतवाली नगर स्थित एक गन हाउस संचालक के घर पर भी छापेमारी की, जो सुधीर गोयल का करीबी बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बिल्डर सुधीर गोयल पर करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप हैं. उस पर लोगों से पैसे लेकर उन्हें ज़मीन व मकान नहीं देने का आरोप लगा है. 


बिल्डर सुधीर गोयल के ठिकानों पर ईडी की रेड


जानकारी के मुताबिक़ सुधीर गोयल आम लोगों व किसानों व सीधे-साधे लोगों को सस्ता प्लॉट देने का नाम पर अपनी शिकार बनाया करता था और उनसे पैसे लेने के बाद के बाद उनकी ज़मीन और मकान पर क़ब्ज़ा नहीं देता था. बुलंदशहर पुलिस ने उसके ख़िलाफ़ पहले से ही पच्चीस हज़ार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. 


बुलंदशहर पुलिस ने पिछले महीने ही इस मामले में सुधीर गोयल, उसकी पत्नी समेत पाँच लोगों को पीलीभीत से गिरफ्तार किया था. ये सभी शहर के आसपास 11 अवैध कालोनियां बनाकर बेच चुके हैं. सुधीर गोयल अक्सर अपने द्वारा बनाई गई कॉलोनियों के नाम भी धार्मिक ही रखता था. अब तक जिन कॉलोनियों के बनाने की बात सामने आई है. उने शिव, शिवांग, नीलकंठ और राधिका जैसे धार्मिक नाम शामिल हैं.


Lok Sabha Election 2024: यूपी में सीट शेयरिंग पर कांग्रेस संग बैठक पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?