UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन यानी इंडिया अलायंस के परचम तले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल के साथ सीट शेयरिंग के लिए होने वाली बैठक पर प्रतिक्रिया दी है. सपा नेता ने लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर में एक प्रेस वार्ता में कई सवालों के जवाब दिए. सपा नेता, पार्टी कैंडिडेट्स के सवाल पर भी जवाब दिया. इस दौरान उनके साथ सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे.
कांग्रेस संग बैठक पर अखिलेश ने कहा कि आज जो दिल्ली में मींटिग हो रही है उसमें पार्टी की तरफ से सुझाव दिया जायेगा और उनसे सुझाव मांगा जायेगा.
सपा नेता ने कहा कि अपने साथियों से ये कहा है कि जितना उन्हें वोट पहले मिला था उससे बढ़ चढ़कर के इस बार समाजवादी पार्टी के जो भी प्रत्याशी हो उनकी मदद करें और उनको ज्यादा वोट दिलाए. हमें उम्मीद है आने वाले समय में उत्तर प्रदेश का परिणाम ऐसा होगा जिससे भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा.'
समाजवादियों ने मेट्रो हर शहर में दी- सपा नेताअखिलेश ने कहा कि 'भाजपा लगातार इस बात का प्रचार कर रही है कि विकसित भारत बनेगा, क्या विकसित भारत किसानों के बिना आय बढ़े हो जाएगा? देश की अर्थव्यवस्था तभी बेहतर होगी जब किसान और गरीब खुशहाल होगा. उनकी सरकार में जो भी नौकरी मिल रही है वह अपमान से भरी नौकरी है. जब भी समाजवादियों को मौका मिलेगा देश, प्रदेश के नौजवानों को सम्मान का रोजगार मिलेगा.'
करहल विधायक ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश में समाजवादियों ने मेट्रो हर शहर में दी. लखनऊ, कानपुर, आगरा की मेट्रो, दिल्ली से नोएडा, ग्रेट नोएडा जोड़ने वाली मेट्रो समाजवादियों की देन है. 2017 से अभी तक 8.4 करोड़ लोगों ने मेट्रो में सफर किया है, इतनी बड़ी उपलब्धि भाजपा की किसी योजना की नहीं होगी.'
योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए सपा नेता ने कहा कि 'NCRB के अगर हम आंकड़े देखी तो उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं हैं. जब से भाजपा की सरकार दिल्ली में आई है एक लाख किसानों ने आत्महत्या की. आंकड़ों में उत्तर प्रदेश कस्टोडियल डेथ में सबसे आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है.'