Jewellery Robbery in Bulandshahr: यूपी (UP) के बुलंदशहर में बदमाशों के हौसलें कितने बुलंद हैं, इसकी बानगी खुर्जा में देखने को मिला, जहां पुलिस की नाक के नीचे से दिनदहाड़े लाखों रुपये की लूट को अंजाम दे दिया गया. यही नहीं इस वारदात को तब अंजाम दिया गया, जब कानपुर (Kanpur) में हुए बवाल के बाद प्रदेश के कई जिलों में पुलिस को अलर्ट किया गया था. जिले के खुर्जा (Khurja) में गांधी रोड मेन बाजार में आज दिनदहाड़े लगभग 11 बजे दो हथियारबंद बदमाश सर्राफ की दुकान में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात को लूटने के बाद आसानी से फरार भी हो गए.


वहीं पूरी घटना सर्राफा व्यापारी की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस दौरान खुर्जा पुलिस की फैंटम बाइक सायरन बजाती हुई एक से दूसरी गली की चौकसी भी कर रही थी, फिर बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े इस लूट की वादात को अंजाम दे दिया. गांधी रोड पर मनीष बंसल नाम के सर्राफ की ललित ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. मनीष की दुकान पर आज दोपहर एक नकाबपोश व्यक्ति ने पिस्टल दिखाकर लगभग 18 लाख की 11 सोने की चेन लूट ली और फरार हो गया. लूट की पूरी वारदात मनीष की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.


सुबह में भी जेवर खरीदने के बहाने आया था बदमाश


फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है. सर्राफा व्यापारी मनीष बंसल ने बताया कि वह आज दोपहर अपनी दुकान पर बैठे हुए थे, उसी समय एक अनजान व्यक्ति उनकी दुकान पर लगभग 50 से 60 ग्राम तोले की सोने की चेन खरीदने के लिए पहुंचा था. मनीष का कहना है कि यह अनजान व्यक्ति सुबह भी उनकी दुकान पर जेवरात खरीदने के बहाने आया था, लेकिन फिर बिना खरीदे ही लौट गया. इसके बाद एक बार फिर से लगभग 11:00 बजे के आस-पास यह अनजान नकाबपोश व्यक्ति मुंह पर मास्क लगाए दुकान में घुस गया और उनसे 50 से 60 ग्राम सोने की चेन खरीदने की बात करने लगा.


चौकी पर नहीं थे पुलिसकर्मी


सर्राफा व्यापारी मनीष बंसल ने बताया कि उन्होंने सोने की लगभग 11 चेन उस व्यक्ति के सामने रख दिया. इस बीच थोड़ी देर तक वह शख्स दुकान में बैठकर ही मोबाइल पर किसी से बात करने लगा, फिर जैसे ही उनका का ध्यान गोल्ड चेन फोल्डर की ओर से हटा तो अचानक मास्क लगाए शख्स खड़े होकर अपनी पिस्टल को निकाल लिया और लहराते हुए सोने की चेन को बटोर कर फरार हो गया. मनीष का कहना है कि वह थोड़ी दूर तक तो लुटेरे के पीछे भागे, लेकिन बाद में 100 मीटर की दूरी पर पड़ने वाली पुलिस चौकी की तरफ चले गए, जहां पुलिसकर्मी ही नहीं थे.


लूट की वारदात के बाद सर्राफा व्यापारियों में गुस्सा


वारदात के आधे घंटे के अंदर बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं डेढ़ घंटे में मेरठ कमिश्नरी से आईजी प्रवीण कुमार भी मौके पहंचकर सर्राफा व्यापारी से घटना की पूरी जानकारी ली. सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट को लेकर खुर्जा और बुलंदशहर के सर्राफा व्यापारियों में अच्छा खासा रोष था, जिसका सामना बुलंदशहर एसएसपी सहित आईजी प्रवीण कुमार को भी करना पड़ा. वहीं एसएसपी श्लोक कुमार ने तुरंत 4 टीमें गठित कर दी हैं और जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन सर्राफा व्यापारियों को दिया है.


जल्द से जल्द होगा वारदात का खुलासा: एसएसपी


इस मामले को लेकर एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि थाना खुर्जा में गांधी रोड पर एक मार्केट है, उसमें एक घटना हुई है, जिसमें एक बदमाश मोटरसाइकिल से आया था. इसके बाद वह एक दुकान में घुसा और चेन देखने की बात कही, फिर उसे लेकर भाग गया. इस संबंध में कुछ सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, हमारी चार टीमें इसपर काम कर रही हैं. सीसीटीवी के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण इनपुट्स हमें मिले हैं, जिसके बाद जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Kanpur Violence: हयात जफर हाशमी समेत चार आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा


Hapur Factory Blast: खिलौना बंदूक बनाने में बारूद का हुआ था इस्तेमाल, पुलिस की जांच में हुआ खुलासा