Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण का चुनाव खत्म हो चुका है. इसके बाद सभी पार्टियों के नेता दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए जनसभाएं कर रहे है. चुनावी जनसभा में नेता एक दूसरे के ऊपर बयानबाजी करते नजर आ रहे है. वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुलंदशहर के सिकंदराबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए क्षत्रिय समाज को साधते हुए भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. मायावती के लगाए गए आरोप पर बुलंदशहर के भाजपा प्रत्याशी ने पलटवार किया.


भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर भोला सिंह ने बोला क्षत्रिय समाज का सर्वाधिक शोषण, एससी एक्ट का दुरुपयोग बहन जी के शासन काल मे हुआ. क्षत्रिय समाज भूला नहीं है कि कैसे झूठे मुकदमो में फसाकर जेल भिजवाने का काम उन्होंने किया था. क्षत्रिय समाज और हाई कास्ट बसपा का शासन काल कभी नहीं भूल सकता. छोटे-छोटे लालच के लिए निर्देशों को जेल भिजवाया गया. उनकी दाल नहीं गलने वाली. लोगों ने बसपा के कार्यकाल को देखा है. इस पर पूरी यूपी में उनकी बुरी तरह से हार होगी.


'केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सभी वर्ग को मिला'
लोकल कैंडिडेट बसपा के पास नहीं है. इसलिए ये बाहर से लेकर कैंडिडेट आए है. 2014 में इनके प्रत्याशी की हार हुई. 2019 मे इनका प्रत्याशी बुरी तरह हार अब 2024 में भी इनका प्रत्याशी हारेगा. सिटिंग एमपी को हटाना इसका मतलब पहले से पता था कि उनका प्रत्याशी नगीना से चुनाव हार रहे है. इसलिए इन्होंने बुलंदशहर भेज दिया. बुलंदशहर में बसपा प्रत्याशी का जितना तो दूर की बात है. उनकी जमानत भी जब होगी. वोटिंग मशीन में गड़बड़ी के आप पर बोले भाजपा प्रत्याशी ईवीएम में गड़बड़ी होती तो 2019 में बसपा एक भी सीट नहीं जीतती. केंद्र सरकार की सर्वाधिक योजनाओं का लाभ अनुसूचित वर्ग और मुस्लिम वर्ग को मिला है.


ये भी पढ़ें: बरेली जिले में 24 घंटे के अंदर 4 मर्डर से सनसनी, पुलिस के दावों की खुली पोल