UP Crime News: बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परौली में आज (मंगलवार) को हड़कंप मच गया. सुबह-सुबह पिता ने झूठी इज्जत के लिए बेटी का कत्ल कर दिया. पिता ने बेटी को प्रेमी से मिलते हुए देख लिया था. नाराज पिता ने प्रेमी-प्रेमिका को फावड़े से काटकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने में परिजनों ने भी साथ दिया. अनुसूचित जाति की 20 वर्षीय युवती का प्रेम प्रसंग गांव के युवक से चल रहा था. दोनों एक ही जाति के बताए जाते हैं. नए साल की रात दोनों ने मुलाकात करने की योजना बनाई. प्रेमी प्रेमिका के घर पहुंच गया.


झूठी इजज्त के लिए प्रेमी-प्रेमिका की हत्या


दोनों को मिलते हुए परिजनों ने देख लिया. पिता दोनों की मुलाकात को बर्दाश्त नहीं कर सका. उसने गुस्से में मारपीट के बाद दोनों की फावड़े से काटकर हत्या कर दी. परिजनों ने भी वारदात में पिता का साथ दिया. हत्या के बाद पिता फावड़ा लेकर थाने पहुंच गया. हाथ में फावड़ा देख थाने में मौजूद पुलिसकर्मी हैरान रह गए. पिता ने पुलिसकर्मियों के सामने अपराध स्वीकार कर लिया. घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी गई.


पिता ने फावड़े के साथ किया आत्मसमर्पण


एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने दोनों का शव घटनास्थल से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पिता को भी हिरासत में ले लिया गया है. एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि बिल्सी थाना क्षेत्र इलाके के ग्राम परोली में आज सुबह 4:30 बजे बजे प्रेमी प्रेमिका को मिलते हुए परिजनों ने देख लिया था. परिजनों की पकड़ में आने के बाद पिता ने फावड़े से काटकर दोनों की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद पिता ने सरेंडर कर दिया है. लड़के पक्ष की तरफ से भी हत्या की तहरीर दी गई है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. 


BHU Gangrape के आरोपी अभिषेक चौधरी के घर लगा था BJP का बोर्ड, पड़ोसी बोले- 'कभी सोचा नहीं था कि..'