Rajasthan News: स्टांप पेपर (Stamp Paper) पर राजस्थान (Rajasthan) की लड़कियों की नीलामी की खबरों पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने संज्ञान लिया है. आरोप है कि राजस्थान के आधा दर्जन जिलों में लड़कियों को स्टाम्प पेपर पर बेचा जा रहा था. अब इस मामले में बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने ट्विटर (Twitter) के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान की कांग्रेस (Congress) सरकार को घेरा है. 


मायावती ने ट्वीट कर लिखा, "राजस्थान के पंचायतों में लड़कियों की स्टाम्प पेपर पर कर्ज अदाएगी सम्बंधी खरीद-फरोख्त सामाजिक व सरकारी व्यवस्था को शर्मसार करने वाली यह अतिदुखद घटना. क्या ’लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी व उनकी राज्य सरकार का लड़कियों के प्रति यही असली क्रूर रूप है?"



Morbi Cable Bridge Collapses: मोरबी हादसे पर सीएम योगी समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने जताया दुख, जानिए- किसने क्या दी प्रतिक्रिया


माफी मांगने की रखी मांग
बसपा प्रमुख ने अगले ट्वीट में लिखा, "विभिन्न आयोगों द्वारा इस घटना के सम्बंध में स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई करना उचित किन्तु यह इसका समुचित हल नहीं, बल्कि वहां की कांग्रेसी सरकार को दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ इस शर्मनाक घटना पर महिला समाज व राज्य की जनता से भी तुरन्त माफी मांगनी चाहिये."


वहीं इस मामले में आयोग ने राजस्थान के मुख्य सचिव को एक नोटिस जारी किया है. जिसमें विस्तृत रिपोर्ट के साथ-साथ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी गई है. इसके अलावा आयोग ने पहले से किए गए उपायों और यदि नहीं, तो ऐसी भयानक घटनाओं को रोकने के लिए किए जाने वाले प्रस्तावित उपायों के साथ चार सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी है. 


आयोग ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक को भी नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस में ऐसी घटनाओं में प्राथमिकी दर्ज करने, आरोप पत्र, गिरफ्तारी, यदि कोई हो, सहित मामलों की स्थिति और राज्य में देह व्यापार के इस तरह के व्यवस्थित अपराधों में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए शुरू की गई व्यवस्था भी शामिल होनी चाहिए.