UP News: गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में भीम राव आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर देश की राजनीति में हलचल मची हुई है. इसी बीच अब इस विवाद पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीम और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. पूर्व सीएम मायावती ने इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला है.

पूर्व सीएम मायावती ने एक्स पर लिखा-"कांग्रेस व बीजेपी एण्ड कम्पनी के लोगों को बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की आड़ में अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने की बजाय, इनका पूरा आदर-सम्मान करना चाहिये. इन पार्टियों के लिए इनके जो भी भगवान हैं उनसे पार्टी को कोई ऐतराज नहीं है. लेकिन दलितों व अन्य उपेक्षितों के लिए एकमात्र इनके भगवान केवल बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर हैं, जिनकी वजह से ही इन वर्गों को जिस दिन संविधान में कानूनी अधिकार मिले हैं, तो उसी दिन इन वर्गों को सात जन्मों तक का स्वर्ग मिल गया था.

कांग्रेस-बीजेपी का दलित व अन्य उपेक्षितों के प्रति प्रेम विशुद्ध छलावा- मायावती

बसपा सुप्रीमो ने आगे लिखा-"अतः कांग्रेस, बीजेपी आदि पार्टियों का दलित व अन्य उपेक्षितों के प्रति प्रेम विशुद्ध छलावा. इनसे इन वर्गों का सही हित व कल्याण असंभव. इनके कार्य दिखावटी ज्यादा, ठोस जनहितैषी कम. बहुजन समाज व इनके महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों को समुचित आदर-सम्मान बीएसपी सरकार में ही मिल पाया.

राज्यसभा में क्या बोले अमित शाह

बता दें कि राज्यसभा में 17 अक्तूबर (मंगलवार) को गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर..अंबेडकर..अंबेडकर. इतना नाम भगवान का लेते तो सात जन्म तक स्वर्ग मिलता. अमित शाह के इस बयान पर विपक्ष बीजेपी पर निशाना साध रहा है और अमित शाह से माफी मांगने के लिए कह रहा है.

विश्व हिन्दू परिषद ने किया जस्टिस शेखर यादव का बचाव, कहा- 'उन्होंने कुछ भी गलत नहीं बोला'