UP News: केंद्र की मोदी सरकार ने एलान किया भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. इसे लेकर जहां बसपा सुप्रीमो मायावती चुप हैं लेकिन उनके भतीजे आकाश आनंद ने एक बड़ी मांग कर दी है. बसपा के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बसपा के पार्टी संस्थापक और दलित नेता कांशी राम को भी भारत देने की मांग की है.


बसपा नेता आकाश आनंद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"देश के करोड़ों दलितों, शोषितों और अल्पसंख्यक समाज को राजनीतिक ताकत देने वाले, सामाजिक परिवर्तन के महानायक मान्यवर कांशीराम साहेब जी को अतिशीघ्र भारत सरकार “भारत रत्न सम्मान” से सम्मानित करे. सामाजिक और आर्थिक तौर पर देश के लोगों को सशक्त करने में मान्यवर साहेब का योगदान अतुलनीय है." 






इससे पहले बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने के केन्द्र सरकार के फैसले का बसपा सुप्रीमो मायावती ने स्वागत किया था. इससे पहले बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने के केन्द्र सरकार के फैसले का बसपा सुप्रीमो मायावती ने स्वागत किया था. इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो ने मायावती ने मांग की थी कि दलितों एवं अन्य उपेक्षितों को आत्म-सम्मान के साथ जीने व उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए बीएसपी के जन्मदाता एवं संस्थापक कांशीराम का योगदान ऐतिहासिक व अविस्मरणीय है, जिन्हें करोड़ों लोगों की चाहत अनुसार भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करना जरूरी.


Lal Krishna Advani Bharat Ratna: लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, किया ये चौंकाने वाला दावा